Video: एयर होस्टेस पर चढ़ा भोजपुरी का रंग, 'गाल छू के गोड़ लागे देवरा' गाने पर डांस कर लूट ली महफिल
AIR Hostess Viral Video: सोशल मीडिया पर आरोही सिंह नाम की एक एयर होस्टेस का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एयर होस्टेस भोजपुरी गाने 'गाल छू के गोड़ लागे देवरा' गाने पर जमकर थिरक रही है.
![Video: एयर होस्टेस पर चढ़ा भोजपुरी का रंग, 'गाल छू के गोड़ लागे देवरा' गाने पर डांस कर लूट ली महफिल AIR Hostess dance video on bhojpuri pawan singh song goes viral Video: एयर होस्टेस पर चढ़ा भोजपुरी का रंग, 'गाल छू के गोड़ लागे देवरा' गाने पर डांस कर लूट ली महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/72e2b26e7cd4da7fb41b62b88a906caf1679765978492664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIR Hostess Viral Video: सोशल मीडिया पर एयर होस्टेस का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एयर होस्टेस भोजपुरी गाना 'गाल छू के गोड़ लागे देवरा' पर जमकर डांस कर रही है. वायरल वीडियो में एयर होस्टेस जमकर एक्सप्रेशन दे रही है. लोग उसके एक्सप्रेशन पर दिल हार बैठे हैं. आरोही सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन वीडियो बना कर शेयर करती हैं.
ऐसे में उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भोजपुरी गाने पर थिरक रही हैं. आरोही सिंह भोजपुरी के हिट गाने 'गाल छू के गोड़ लागे देवरा' पर शानदार डांस करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एयर होस्टेस का डांस वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो को एयर होस्टेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह पूरा वीडियो पलेन जैसा दिखने वाले क्लास रूम में किया गया है. इस वीडियो में आरोही सिंह एयर होस्टेस सफेद ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस बार डांस के लिए भोजपुरी गाने चुना है. 'गाल छू के गोड़ लागे देवरा' गाने पर आरोही सिंह जमकर एक्सप्रेशन दे रही हैं.
लोग दे रहे हैं जमकर प्रतिक्रिया
उनके फैंस एक्सप्रेशन पर मर मिट जा रहा हैं. यही वजह है कि उनका यह वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. आरोही सिंह के इस वायरल वीडियो को अभी तक 46 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. आरोही सिंह का वीडियो कोफी हिट रहता है. उनके फैंस उनके वीडियो का इंतजार करते हैं. उनका कोई भी वीडियो आते ही हिट हो जाता है. इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स लव, फायर और हार्ट का इमोजी कमेंट कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)