Bachelors Village: शादी इंसान के ज़िंदगी का एक हसीन पल होता है, कुंवारे लोगों के लिए तो शादी त्योहार जैसा होता है . क्या आपको पता है हमारे भारत में एक ऐसा गांव है जिसे कुंवारा गांव के नाम से जाना जाता है. अब आप ये सोच रहे होंगे के कुंवारा गांव क्या है. आइये आपको बताते हैं. 


बरवां कला गांव


पटना से 300 किलोमीटर दूर एक गांव है जिसे कुंवारा गांव के नाम से जाना जाता है. सालों से इस गांव के लड़के कुंवारे हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं क इस गांव के लड़के बाल ब्रह्मचारी हैं तो आप गलत हैं. अगर आपको लगता है कि लड़के शादी नहीं करना चाहते तो आप गलत हैं. इस गांव के लड़के शादी करना चाहते हैं लेकिन बावजूद इसके शादी नहीं कर पा रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि सुविधा, व्यवस्था जैसे कई ऐसे बिंदु हैं जिनकी वजह से कोई लड़की यहां शादी करके नही करना चाहती है. कहा जाता है कि इस गांव में किसी लड़के की शादी हुए सालों हो चुके हैं. हालांकि 2017 में एक लड़के की शादी हुई थी. 


क्यों नहीं होती है लड़कों की शादी


इस गांव के लड़कों की शादी ना होने के पीछे के अलग-अलग कारण बताए जाते हैं. यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है. ऐसे में कोई भी यहां अपनी लड़की की शादी नहीं करते हैं. इस गांव के लोगों को सड़कों से लेकर पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी बहुत परिश्रम करना पड़ता है. इसके अलावा इस गांव में स्कूल और शिक्षा का भी हाल कुछ खास नहीं हैं. ऐसे ही कुछ कारणों की वजह से गांव के लड़के कुंवारे हैं. वहीं इस गांव में मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी है. यही वजह है कि यहां के नौजवान लड़के कुंवारे हैं और उनकी चाह कर भी शादी नहीं हो रही है.


रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में सिर्फ एक लड़के की शादी हुई थी. इसके लिए पूरे गांव को बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. वहीं सालों बाद शहनाई बजने पर पूरा गांव खुशी से झूम उठा था. 


यह भी पढ़ें : Miss Bihar: मिस बिहार का खिताब जीतने वाली इस बेटी को जानते हैं आप? पढ़ें वकालत से ग्लैमर की दुनिया में आने की कहानी