Bandhan Bank News: बंधन बैंक ने बृहस्पतिवार को पटना के दीदारगंज में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया. बंधन बैंक के महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर घोष ने बैंक के करेंसी चेस्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने पटना शहर में अपना पहला करेंसी चेस्ट खोला और मुझे उम्मीद है कि इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी ग्राहकों को फायदा होगा. पटना करेंसी चेस्ट हमारे द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सेवाओं में ग्राहकों सुविधाओं को बढ़ाने दिशा में एक और कदम है. हम बिहार राज्य की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.’’


करेंसी चेस्ट से बैंक शाखाओं को भी मिलेगा लाभ


यह करेंसी चेस्ट आम लोगों, एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के लिए जरूरत पड़ने पर बैंक शाखाओं और एटीएम में करेंसी नोटों की आपूर्ति में मदद करेगा. पटना में दैनिक आधार पर बहुत सारे नकद लेनदेन होते हैं. ऐसे में करेंसी चेस्ट से बैंक शाखाओं को भी लाभ होगा.’’ उन्होंने बताया कि बिहार में बंधन बैंक के पास वर्तमान में 31 लाख से अधिक ग्राहक हैं.


43 और बैंकिंग आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है बैंक


घोष ने बताया कि 619 बैंकिंग आउटलेट के नेटवर्क के जरिए बंधन बैंक बिहार के लोगों की बैंकिंग संबंधी जरूरतों को पूरा करता है. उन्होंने बताया कि बंधन बैंक इस वित्त वर्ष में बिहार में लगभग 43 और बैंकिंग आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है. घोष ने बताया कि देश में इस समय बंधन बैंक की 5600 शाखाएं और 2.60 करोड़ ग्राहक हैं.


यह भी पढ़ें-


Patna Terror Module: बिहार के 5 जिलों में NIA को क्या-क्या मिला? कहीं मोबाइल और दस्तावेज जब्त तो कहीं से किताब


Bihar Crime News: नालंदा से गाड़ी लेकर पटना गया था चालक, लौटने के दौरान रास्ते में हो गई हत्या, लूट ले गए बोलेरो