Bank Holidays: अक्टूबर में कुल 12 दिन बैंक रहेंगे बंद ! जरूरी काम निपटाना है तो पटनावासी यहां चेक कर सकते हैं बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट
अक्टूबर महीने में दिवाली, छठ जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टी भी है ऐसे में पटना में बैंक भी कई दिनों तक बंद रहेंगे. बैंक हॉलीडे की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
Patna News: पटनावासी अगर अक्टूबर में बैंक संबंधित काम पूरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. दरअसल अक्टूबर में पटना में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान कई त्यौहार पड़ने के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां होने की वजह से बैंकों में भी कामकाज नहीं होगा. चलिए जानते हैं पटना में अक्टूबर महीने में किस-किस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
पटना में अक्टूबर में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद
- 2 अक्टूबर- गांधी जयंती के साथ ही रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे
- 3 से 5 अक्टूबर- दुर्गा पूजा अवकाश की वजह से तीन दिन बैंक भी बंद रहेंगे.
- 8 अक्टूबर- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 9 अक्टूबर- रविवार होने की वजह से बैंक रहेंगे बंद
- 16 अक्टूबर- रविवार की वजह से बैंद बंद
- 22 अक्टूबर- चौथा शनिवार होने की वजह से बैंद रहेंगे बंद
- 23 अक्टूबर- रविवार की वजह से बैंकों में रहेगी छुट्टी
- 24 अक्टूबर- दीपावली का अवकाश होने की वजह से बैंक रहेंगे बंद
- 30 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी होने की वजह से बैंक रहेंगे बंद
- 31 अक्टूबर- सोमवार 31 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर बैंक रहेंगे बंद
कुल 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
वहीं बैंकों में छुट्टियों की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार के अवकाश को लेकर अक्टूबर महीने में बैंक कुल 12 दिन तक बंद रहेंगे. ऐसे में इन छुट्टियों को देखते हुए ही लोग अपने बैंक संबंधी कामों की प्लानिंग करें.
बैंक बंद रहने पर कैसे करें पैसे संबंधित काम
अगर आपको किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करना है या किसी से पैसे मंगवाने हैं तो आपको इस काम के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कितना सस्ता हुआ तेल?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)