Bhojpuri Actresses Education: अक्षरा से लेकर मोनालीसा तक, जाने- लाखों दिलों पर राज करने वालीं ये एक्ट्रेसेज कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
Bhojpuri Actresses Biography: क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी की ये एक्ट्रेसेज कितनी पढ़ी लिखी हैं और इनके पास कितनी डिग्री है. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं.
Bhojpuri Actresses Education: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो लाखों फैंस के दिलों में राज करती हैं. इन एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. छोटे से शहर से आकर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने इनके लिए कतई आसान नहीं था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी की ये एक्ट्रेसेज कितनी पढ़ी लिखी हैं और इनके पास कितनी डिग्री है. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं.
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. इसके बाद उन्होंने मुंबई के कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया. उन्होंने फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से उन्हें लोगों के बीच अलग पहचान मिली.
काजल राघवानी
काजल राघवानी ने अपनी शुरुआती पढाई तेघरा से ही पूरी की है. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. काजल राघवानी ने 11 साल की उम्र में एक मराठी फिल्म मे भी काम किया है. काजल आज के समय में एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. काजल को 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्म में काम करने का ऑफर मिला. उनकी पहली फिल्म से ऐसा नाम मिला की एक के बाद एक 25 से अधिक गुजराती फिल्में की. काजल ने 2013 में भोजपुरी फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से डेब्यू किया था.
रानी चटर्जी
रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. बचपन में रानी चटर्जी माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन थीं. रानी ने अपनी स्नातक शिक्षा मुंबई के एक कॉलेज से पूरी की है.
मोनालीसा
मोनालीसा का जन्म 21 अक्टूबर 1982 को पटना में हुआ. वहीं, उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. मोनालीसा ने अपनी स्नातक शिक्षा कोलकाता से पूरी की है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, बंगाली, उड़िया,समेत कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है.
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई में हुआ था. वह पटना की रहने वाली हैं. साल 2011 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म प्राण जाई पर वचन ना जाई से डेब्यू किया था. वहीं, उनके माता- पिता बिपिन सिंह और मां नीलिमा भी भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पढ़ाई में भी नंबर वन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षरा ने भी ग्रेजुएशन किया है.
ये भी पढ़ें-