Eid Milad-Un-Nabi: पटना के खानकाह-ए-मुजीबिया में सीएम नीतीश ने मजार पर की चादरपोशी, अमन चैन की मांगी दुआ
Khanqah Mujibia: खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मो. नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ कराई. सीएम ने यहां राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी.

CM Nitish Kumar: ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर आज सोमवार (16 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के फुलवारीशरीफ में हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की. सीएम ने यहां राज्य में अमन, चैन और तरक्की की दुआ भी मांगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह मुजीबिया में सालाना उर्स के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
सीएम ने अयातुल्लाह कादरी से लिया आशीर्वाद
इस मौके पर कई मंत्री और विधायक भी मौजूद थे. इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मो. नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ कराई. चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को फुलों का गुलदस्ता, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया. इससे पहले सीएम ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य की खुशहाली के लिए दुआ मांगी. बता दें कि सीएम नीतीश हर साल इस खानकाह-ए-मुजीबिया में चादरपोशी के लिए आते हैं और लोगों को में अमन और भाईचारे का पैगाम देते हैं.
श्याम रजक समेत कई मंत्री और नेता भी मौजूद
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, पूर्व मंत्री श्याम रजक, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो. आफताब आलम, खानकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मो. मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) विनय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) दीपक कुमार वर्णवाल, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Bridge Damaged: बिहार में एक और ब्रिज क्षतिग्रस्त, जमुई की बरनार नदी पर बना बेली पुल एक ओर झुका, आवागमन ठप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

