Firing On Mukhiya In Nawada: बिहार के नवादा में एक बार फिर बुधवार (19 जून) को बैखौफ बदमाशों ने जनता दल यूनाइटेड के नेता व महादलित मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इसी दौरान मुखिया के भाई को एक गोली लगने की बात सामने आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के दलालपुर गांव के ईटा भट्ठा के पास का है, जहां बदमाशों ने जेडीयू नेता के भाई को गोली मारकर घायल किया गया है.
पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर
जख्मी युवक की पहचान राजबली पासवान के रूप में की गई है. गोली लगने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है. मुखिया रणविजय पासवान बताते हैं कि मंगलवार की रात अपने गाड़ी से घर आ रहे थे इसी दौरान रास्ता में चार की संख्या में बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीं गाड़ी में बैठे मुखिया व मुखिया के भाई दोनों बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन अंत में भाई को एक गोली लग गई. उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली क्यों मारी गई है, इसकी कोई जानकारी उन लोगों को नहीं है. गोलीबारी की घटना के बाद फिर से इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
कुछ दिन पहले हुई थी एक मुखिया की हत्या
इससे पहले 13 जून को ही जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में एक मुखिया की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम था और फिर से अपराधियों ने मुखिया पर फायरिंग करके इलाका में सनसनी फैला दी है.
नारदीगंज थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद ने बताया है कि एक युवक को गोली लगने की बात सामने आई है. अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल मुखिया की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इन लोगों का पुराना जमीन विवाद भी चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Dilip Jaiswal: 'अवैध हथियार वालों को सीधे गोली मार...', मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान पर मचा बवाल, सियासत गरमाई