Bihar Love Story: बिहार के खगड़िया की इस स्टोरी के आगे बॉलीवुड की लव स्टोरी भी फ़ैल है. इन अजब के प्रेमियों के लेन देन वाली बात ने बिहार के साथ साथ इंटरनेट पर भी सब को सकते में डाल दिया है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों पत्निओ का नाम रूबी देवी है.


अजब प्रेम की गजब कहानी

ये पूरा मामला दो शादीशुदा जोड़े का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2009 में बिहार के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के नीरज कुमार सिंह की शादी पसराहा गांव की रूबी देवी से हुई थी. उनके इस शादी से 4 बच्चे भी है. हालांकि, रूबी देवी को अपने गांव पसराहा के मुकेश कुमार सिंह से भी प्रेम हो गया. न सिर्फ रूबी देवी बल्कि मुकेश कुमार सिंह भी शादीशुदा है. संयोग की बात है कि मुकेश कुमार की शादी भी रूबी देवी नाम की के महिला से हुई है. उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन, जब प्यार का परवाना चढ़ा तो मुकेश और रूबी देवी ने पिछले साल फरवरी को फरार होकर शादी कर ली. रूबी अपने दो बेटों और एक बेटी को भी साथ ले गई. नीरज सिंह के पास उनकी एक पुत्री रह गयी.  


नीरज और मुकेश की पत्नी की बात कैसे बनी


इसके बाद नीरज कुमार सिंह ने मुकेश के खिलाफ अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई  थी. वह किसी तरह मुकेश सिंह की पत्नी रूबी देवी का फोन नंबर हासिल करने में कामयाब हो गया. दोनों ने फोन पर बात करना शुरू किया. समय के साथ उनमें ही प्यार बढ़ता गया. उनका प्यार इतना बढ़ गया कि इस साल के फरवरी महीने में उन दोनों ने भी घर से भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली. मुकेश के दोनों बच्चों को भी नीरज ने अपना लिया.


ये भी पढ़ें-


Bachelors Village: पटना से 300 किमी दूर इस गांव के लड़के अब तक हैं कुंवारे, इस वजह से नहीं हो रही है शादी