Bihar Politics: 'दो बार तरस खाकर कल्याण कर दिया अब नहीं', यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला
Tejaswi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि अब नीतीश कुमार के साथ आने का कोई मतलब नहीं है. इनके साथ अब आना ही नहीं है. तेजस्वी ने बिहार में बढ़े अपराध को लेकर भी सीएम पर निशाना साधा.
Tejaswi Yadav Targeted CM Nitish kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी आभार यात्रा से ठीक पहले आज सोमवार (09 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि दो बार तरस खाकर इन लोगों को रख लिया था, पैर पकड़ रहे थे अब इन लोगों को साथ रहने का कोई मतलब नहीं है. इनके साथ अब आना ही नहीं है. तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़े अपराध को लेकर भी सीएम पर निशाना साधा.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा हुए कहा कि जब उनलोगों को महागठबंधन में वापस आने की तड़प होती है तो वे हमें वापस लेने के लिए गिड़गिड़ाते हैं और पैर पकड़ते हैं, लेकिन अब उन्हें वापस लेने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम कुछ दिन उधर करते हैं मस्त रहते हैं, फिर पस्त हो जाते हैं. जमता से कभी मिलते नहीं हैं, अधिकारियों से घिरे रहते हैं. कोई ऐसा दिन नहीं जब बिहार में हत्या, लूट, और बलात्कार ना हो रहा हो. इनको इससे कोई मतलब नहीं है.
वहीं केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी की यात्रा पर भी कटाक्ष किया था और कहा था कि ऐसी यात्रा का नतीजा शून्य ही होगा. इस पर तेजस्वी ने कहा कि ये जनसंपर्क अभियान है. जनता से मुलाकात करना है, संवाद करना है. जनता सब जानती है, क्या होगा ये तो पता ही चलेगा, वो परिणाम तो देने वाले हैं नहीं, जो कह रहे हैं कहने दीजिए. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी को बीजेपी का आदमी बताया.
10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगी यात्रा
बता दें कि तेजस्वी यादव मंगलवार से संवाद कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें वो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम का पहला चरण 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा, जिसमें वो समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी नेताओं से बात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनका फीडबैक लेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 36 साल जेल में रहने के बाद जज साहब ने पांच को किया दोषमुक्त, बकरी के विवाद में बने थे आरोपी