Watch: STET अभ्यर्थियों का पटना में अनोखा प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के अनसुने रवैये के खिलाफ भैंस लेकर सड़क पर उतरे
Bihar STET Candidates Protest: STET पास अभ्यर्थी लगातार सातवें चरण के शिक्षक बहाली के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसबार STET अभ्यार्थियों ने भैंस के सामने अपनी मांगों को रख रहे हैं.
Bihar STET Candidates Protest: बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद लोगों में और खास करके युवाओं में काफी उम्मीदें थी. लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव जो अभी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं जब सत्ता से बाहर थे तब इन्हीं तमाम युवाओं के बैनर तले लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठाते थे. लेकिन सत्ता में आने के बाद जो पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी देने वाले थे, आज वो 10 लाख युवा सड़कों पर हैं और आए दिन रोजगार के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. चाहे वो BTET CTET, STET या BPSC के अभ्यर्थी हो और सब पर पुलिस की लाठियां भी बरसाई जा चुकी हैं. युवाओं में निराशा व्याप्त है. जिसके बाद अब STET के तमाम अभ्यर्थी परेशान होकर भैंस लेकर पटना स्थित राजद कार्यालय आ पहुंचे है और जमकर बवाल काट रहे हैं.
बिहार में लंबे समय से सातवें चरण के शिक्षक बहाली की मांग हो रही है. STET पास अभ्यार्थि लगातार इसके लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच STET अभ्यार्थियों ने अपनी मांग को पूरा करने के लिए रविवार को पटना एक अनोखा प्रदर्शन किए है. इस प्रदर्शन में अभ्यर्थी भैंस के सामने कागजों पर अपनी मांग रख रहे हैं. अभ्यर्थी अपनी मांगों को भैंस को सामने चिल्ला कर कहते दिख रहे हैं.
प्रदर्शन का अनोखा तरीका
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में एसटीईटी अभ्यर्थियों ने रविवार (22 जनवरी) को जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बता दें कि तमाम अभ्यर्थी भैंस लेकर राजद के कार्यालय पहुंच गए और वहां जाकर जमकर हंगामा किए. बता दें कि STET अभ्यर्थियों ने बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी किए है. अभ्यर्थियों ने एक अनोखे तरीके से प्रोटेस्ट किया. अपनी मांगों के लिए STET अभ्यर्थियों ने भैंस के साथ प्रोटेस्ट किया है. देश में बढ़ते भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान अभ्यर्थियों ने रविवार को राजद और बिहार के शिक्षा मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. अभ्यर्थियों ने भैंस के साथ राजद कार्यालय का घेराव किया है तस्वीर पर जमकर निशाना साधा है.
#WATCH: शिक्षा मंत्री के अनसुने रवैए से खफा STET अभ्यर्थी पटना में भैंस पर सवार होकर प्रदर्शन कर रहे हैं pic.twitter.com/nBt0kj01hG
— Avinash jha (@chikki_jha) January 22, 2023
STET अभ्यार्थियों ने राजक कार्यालय को घेरा
रविवार को पटना के छात्रों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ STET अभ्यर्थियों ने राजद कार्यालय के सामने भैंस पर बैठकर जमकर हंगामा किया है. बिहार में एक कहावत फेमस है भैंस के आगे बिन बजाना. इसको सबके सामने प्रूफ करने के लिए STET अभ्यर्थियों ने अपने प्रोटेस्ट में भैंस लेकर आएं है और भैंस पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
सरकार नहीं दे रही है ध्यान
बता दें कि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार हमारे जैसे लड़कों पर ध्यान नहीं दे रही है. सत्ता में आने से पहले सरकार वादा करता है और सत्ता में आने के बाद सरकार हम जैसे लड़को को भूल जाती है. सरकार अभ्यार्थियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दी है. STET पास करने वालें को बहाली नहीं दिया जा रहा है. STET 19 ने अभ्यर्थी अभी तक बहाली का इंतजार कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तेजस्वी यादव हमें बहाल करें. STET अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम इस राज्य में पैदा होकर गलती कर दिए हैं.
प्रेमिका भी छोड़ कर चली गई
बेरोजगारी बढ़ते ही जा रही है और सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. वर्षों से अपनी मेहनत के जरिए STET पास करने वाले अभ्यर्थियों को अभी तक बहाली नहीं हुई है. इसलिए STET अभ्यर्थी बिहार के उपमुख्यमंत्री से सवाल कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मेरी प्रेमिका इस नौकरी के चक्कर में मुझे छोड़कर चली गई है. बेरोजगार को कौन पूछता है. उसने कहा कि एग्जाम पास करने के बाद भी नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है. उसने कहा कि प्रेमिका छोड़ कर चली गई, हमारी कोई इज्जत नहीं बची है. बेरोजगार के साथ अब कोई नहीं बैठता है. घर वालों का भी सब्र का बांध टूट गया है और अब वह भी साथ नहीं बैठते हैं. लड़के ने कहा कि तेजस्वी सरकार ने वादा किया था नौकरी देने के लिए लेकिन वह भी सिर्फ सत्ता में आने के लिए ही कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई में फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग पर बवाल, लोगों ने डायरेक्टर के सामने दिखाए काले झंडे