Bihar Top Leaders On Social Media: पिछले 10 सालों में राजनीति को अगर सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया है, तो वह सोशल मीडिया (Social Media) है. गांव-गांव घूमने वाले नेताजी अब घर बैठे अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक घूमने वाले नेता जी अब घर बैठे अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं. सारे नेता हर छोटी बड़ी बातें सीधे जनता तक सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया सिर्फ लाइक-कमेंट और शेयर तक ही सीमित नहीं रह गया है. ये वोट बरसाने में भी काम आ रहे है. बिहार में तमाम राजनीतिक पार्टियां और प्रमुख नेता सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं. आइए जानते हैं किन नेताओं के पास कितने फॉलोअर है.


टि्वटर पर कितने किसके फॉलोअर्स


बात करें बिहार के प्रमुख नेताओं के ट्विटर अकाउंट की तो इसमें सबसे आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते है. जिनके 82 लाख फॉलोअर्स है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बात करें तो 62 लाख फॉलोअर्स है.बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भी 46 लाख फॉलोअर्स है, इसके अलावा बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के 22 लाख, बीजेपी के लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह के 17 लाख , शाहनवाज हुसैन के 19 लाख, तेज प्रताप यादव के 15 लाख ,चिराग पासवान के 7 लाख है.


फेसबुक पर किसके कितने फॉलोअर्स


इन नेताओं के फेसबुक पर भी अच्छे खासे फॉलोअर हैं इसमें सबसे आगे तेजस्वी यादव है जिनका फॉलोअर्स 25 लाख है. इसके बाद नीतीश कुमार आते है जिनका 20 लाख फॉलोअर्स है. वही लालू और सुशील मोदी के 12-12 लाख फॉलोअर्स है.इसके अलावा  शाहनवाज हुसैन 7 लाख 61 हजार है.चिराग पासवान  के 6 लाख 10 हजार है तो तेज प्रताप यादव के 5 लाख 85 हजार है. गिरिराज सिंह 5 लाख 17 हजार है.


इंस्टाग्राम पर किसके कितने फॉलोअर्स


अगर बात करें इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के तो वहां भी इन नेताओं ने अपना धाक जमा रखा है. इंस्टाग्राम पर भी इन लोगों के लाखों फॉलोअर्स हैं. इसमें सबसे आगे तेज प्रताप यादव के 3 लाख 37 हजार है तो तेजस्वी यादव के 2 लाख 35 हजार वही शाहनवाज हुसैन के 1 लाख 44 हजार,  चिराग पासवान के 1 लाख 13 हजार है.लालू यादव के 70 हजार,गिरिराज सिंह 28 हजार,नीतीश कुमार के 14 हजार 500 फॉलोअर्स है.


ये भी पढ़ें : Kolkata: एग्जाम के लिए देर हो रहा था छात्र, कोलकाता पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बच्चे को पहुंचाया सेंटर