Sneh Upadhya Instagram Reels: बिहार समेत देश और विदेशों में भोजपुरी सुपरहिट सॉन्ग 'पटना की लड़की पटेगी नहीं' पर लोग खुब रिल्स बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह रिल्स काफी वायरल भी हो रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा, सिंगर और स्टेज परफॉर्मर स्नेहा उपाध्याय ने भोजपुरी के हिट सॉन्ग पर एक रील बनाया, जिसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस का यह वीडियो काफी वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्सप्रेशन से दर्शकों को क्लिन बोल्ड कर रही हैं. 


स्नेहा उपाध्याय इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन रिल्स शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उनका एक रील काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस रील को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. स्नेहा उपाध्याय अपने इस शानदार रील से लोगों का दिल जीत लिया है. 






अपनी एक्सप्रेशन से लोगों को किया क्लीन बोल्ड
दरअसल, सोशल मीडिया पर स्नेहा उपाध्याय ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह चैलेंज करते दिख रही हैं. उनके चैलेंज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी की सॉन्ग 'पटा लोगे का' पर गजब का एक्सप्रेशन देते हुए एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय ने रील बनाया है. स्नेहा इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. 


लीपसिंग करते हुए स्नेहा ने बनाया रिल्स
सिंगर खुशबू तिवारी का सॉन्ग 'पटा लोगे का' 2 फरवरी को रिलीज हुआ था. इस गाने के बोल ऐ बाबू तुमको क्या लगता है पटा लोगे, पटना की लड़की पटेगी नहीं, दिल्ली की लड़की दिल में डटेगी नहीं... करके हैं. इन लिरिक्स पर लीपसिंग करते हुए स्नेहा ने रिल्स बनाया है. वीडियो में वह गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं.


यूजर्स दे रहे हैं तबातोड़ प्रतिक्रिया


इस रिल्स को हजारों लोगों ने लाइक्स किया है और लाखों लोग देख चुके हैं. स्नेहा उपाध्याय भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं. फिल्मों में वह हमेशा जलवा बिखेरती नजर आती हैं. स्नेहा सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक्टिव रहती हैं. इसके साथ ही वह तरह-तरह की तस्वीरें और रिल्स शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मिलकर देखिए, पटा नहीं लिए तो कहिएगा. ऐसे में और भी यूजर्स रिल्स पर तबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Sapna Gill Video: इंटरनेट पर वायरल हुआ सपना गिल का डांस वीडियो, शॉर्ट ड्रेस में एक्सप्रेशन देख फैंस हुए क्रेजी