Patna News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में आयोजित बैठक सामाजिक समरसता का अद्भुत परिचय देने वाली है. गुरुवार को अन्य राज्यों से आए बीजेपी के लोग 200 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं. पटना के कार्यक्रम स्थल ज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के सफलतापूर्ण संचालन के लिए बिहार बीजेपी परिवार पूरी तरह से तैयार है. तय विधानसभाओं के कार्यकर्ता पूरे आए पदाधिकारियों के साथ संवाद कर रहे हैं. यह सभी लोग संगठनात्मक कार्य के अलावा केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.
ज्ञान भवन में आयोजित होगी बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक
बीजेपी नेता ने बताया कि यह सभी लोग शुक्रवार को या शनिवार की सुबह तक वापस पटना लौट जाएंगे. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को ज्ञान भवन में आयोजित बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी. इस बैठक का उद्घाटन पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे. इससे पहले वे रोड शो में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अगले दिन 31 जुलाई को अध्यक्ष विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 16 जिलों के बीजेपी कार्यालय भवन का उद्घाटन तथा सात जिलों के कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे. इसी दिन गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और बैठक में समापन समारोह में शामिल होंगे.
कार्यकर्ताओं को दूसरे राज्यों के विषय में जानने का मिलेगा मौका-BJP
इस बैठक में आए कई राज्यों के लोग हैं जो पटना में संबंधित राज्य के रहने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के सह प्रभारी हरीश द्वेदी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यसमिति में कई राज्यों के पदाधिकारी पटना आए हुए हैं, इससे यहां के कार्यकर्ताओं को भी दूसरे राज्यों के विषय में जानने का मौका मिलेगा तथा दूसरे राज्य के पदाधिकारियों को बिहार में हुए विकास कार्यों से अवगत हो सकेंगे. कार्यकर्ताओं को एक दूसरे से सीखने का मौका मिलेगा. इस बैठक में क्षेत्र की समस्याओं की भी चर्चा होगी और उसी आधार पर योजना बनाकर विकास कार्य होंगे.