Watch: बिहार के इस म्यूजिकल ग्रुप की सोशल मीडिया पर धूम, अपनी आवाज से जीत रहे लोगों का दिल, देखें वीडियो
इंस्टाग्राम पर बिहार के दरभंगा के दो लड़कों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक गाना गा रहे हैं. वायरल गाने के बोल हैं- पहले नौकरी तब छोकरी, Instagram पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे है
![Watch: बिहार के इस म्यूजिकल ग्रुप की सोशल मीडिया पर धूम, अपनी आवाज से जीत रहे लोगों का दिल, देखें वीडियो darbhanga two boy singer instagram viral video naukri chokri Watch: बिहार के इस म्यूजिकल ग्रुप की सोशल मीडिया पर धूम, अपनी आवाज से जीत रहे लोगों का दिल, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/a196078918381db55f94841ba4192c851679478695585124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Instagram Viral video: बिहार में बेरोजगार युवक होने पर शादी में रुकावट होती है. लड़का चाहता है कि पहले शादी हो फिर नौकरी की जाएगी. इस बात पर ही बिहार के दो युवकों ने मैथिली में गीत गाया, जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस गाने को दरभंगा के रहने वाले दो युवकों ने बनाया है. गाने में दोनों युवक कह रहे हैं कि लड़का चाहता है कि नौकरी से पहले शादी हो जाए. वहीं लड़के के पिता चाहते हैं कि पहले नौकरी हो फिर शादी हो.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हजारों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर करीब 55 हजार लाइक मिल चुके हैं. इसके साथ ही हजारों लोगों ने कमेंट भी किया है. कमेंट में कुछ लोगों ने कहा कि "हमर बाबू कह हखीन जे मन मे आबअ हउ कर, हमरा तोरा से कोई मतलब न हऊ". एक ने लिखा कि खूब निक लागै छी. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर इमोजी से भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
कौन हैं मैथिली में गाने वाले गायक?
इस वायरल वीडियो को मैथिली संगीतकार हिमांशु झा और सोनू दास ने बनाया है. हिमांशु और सोनू बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं और बताते हैं कि 10 – 12 साल की कड़ी मेहनत से इन्होंने म्यूजिशियन को साथ लाकर मैथिली भाषा के लिए म्यूजिकल ग्रुप बनाया. इनके गानों को मिथिला क्षेत्र समेत पूरे भारत में पसंद किया जाता है. गाना वायरल होने से इनका उत्साह बढ़ा हुआ है. इनका कहना है कि आगे भी वे कुछ नया लेकर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)