Patna News: होली को लेकर पटना सहित देशभर के लोगों ने अपने अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोग इस त्यौहार को अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ मनाना चाहता है. फिलहाल दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित अन्य शहरों में रहने वाले पटना और आसपास के लोगों का भी त्योहार पर घर जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लेकिन स्थिति ये है कि ना को ट्रेन में सीट मिल पा रही है और ना ही बसों में सीटें बची हीं. वहीं हवाई सफर का किराया भी महंगा होता जा रहा है.


फलाइट की टिकट में भारी बढ़ोतरी


 पटना की फ्लाइट की टिकटों के लिए लोगों को काफी मारामारी झेलनी पड़ रही है. वहीं डिमांड बढ़ने के साथ ही किराये में भी भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले जहां दिल्ली से पटना के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत लगभग 4500  रुपये थी. वहीं अब इसके लिए 9 हजार रुपये देने पड़ पड़ रहे हैं. मुंबई, कोलकाता, और अन्य शहरों से पटना की उड़ानों के लिए ज्यादा चार्ज लिया जा रहा है. 


कितना बढ़ गया पटना के लिए फ्लाइट का किराया


बता दें कि 1 फरवरी को दिल्ली से पटना लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट् का न्यूनयम किराया 4200 रुपये था जबकि अधिकतम 4700 रुपये था. वहीं 19 फरवरी को न्यूनतम किराया 5700 तो वहीं अधिकतम किराया 12 हजार रुपये हो गया है.


ट्रेनों में चल रही है लंबी वेटिंग


फ्लाइट की टिकट की कीमत तो आसमान छू ही रही है वहीं ट्रेनों के लिए भी काफी लंबी वेटिंग चल रही है. त्योहार के मद्देनजर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें ना के बराबर ही है. बसों में भी यही स्थिति है. ऐसे में लोगों के पास अब एकमात्र ऑप्शन हवाई सफर ही है. इसी कारण किराए में वृद्धि हो गई है. बता दे कि पटना एयरपोर्ट से महानगरों व प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हैं.