Viral Video: देवर-भाभी की जोड़ी ने ढाया कहर, भोजपुरी गाने पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ये वीडियो
Bhojpuri Song Devar Bhabhi Dance Viral Video: वायरल डांस वीडियो (Viral Dance Video) में भाभी अपने दो देवरों के साथ शादी समारोह में भोजपुरी गाने पर खतरनाक डांस कर रही हैं. लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
![Viral Video: देवर-भाभी की जोड़ी ने ढाया कहर, भोजपुरी गाने पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ये वीडियो Devar Bhabhi dance on Bhojpuri song in a wedding ceremony went viral on internet watch video Viral Video: देवर-भाभी की जोड़ी ने ढाया कहर, भोजपुरी गाने पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/c07ecd9f551cabeee6eb3c0b04c487851678774277094664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Devar Bhabhi Dance Video: भाभी और देवर का रिश्ता काफी अलग होता है. कुछ घर में उनका रिश्ता मां बेटे जैसा होता है तो कुछ घर में उनका रिश्ता भाई बहन जैसा भी होता है. वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (Viral Dance Video) में एक भाभी अपने दो देवरों के साथ शादी समारोह में भोजपुरी गाने पर जमकर डांस (Bhojpuri Dance Video) कर रही हैं. ये वीडियो यूजर को काफी पसंद आ रहा है.
भाभी देवर का खतरनाक डांस
इस वीडियो को 'कसाना म्यूजिक ' (Kasana Music) नाम के यूट्यूब चैनल ने डाला है. इस चैनल को करीब 5 लाख यूजर ने सब्सक्राइब भी किया हुआ है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है , 'भाभी देवर का खतरनाक डांस'. वीडियो के आस पास की चीज़ों को देख कर पता लग रहा है कि ये डांस किसी शादी समारोह में हो रहा है. दोनों देवर, भाभी के साथ दबाकर नाच रहे है. तीनों को भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि DJ के गाने पर भाभी ठुमके मार रही है. तीनो लोग झूम झूम कर पूरे डांस फ्लोर पर नाच रहे है. भाभी ने हालांकि नाचते हुए एक बार भी अपना घूँघट नीचे नहीं करा. नाचते नाचते देवर जमीन पर भी लौटने लगे.
जबरदस्त परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया
यह डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अब तक इस वीडियो पर यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है. लोग दबा कर भाभी और देवर के खतरनाक डांस पर कमेंट्स कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "ये डांस तो सुपर से भी ऊपर है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये गाना और डांस दोनों ही बहुत खूब है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)