Patna Richest district of Bihar: बिहार (Bihar) राज्य अमीरी और विकास के मामले में बेशक देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) से काफी पीछे है. लेकिन अगर बिहार के सबसे अमीर जिले की बात की जाए तो राजधानी पटना (Patna) इस लिस्ट में पहले स्थान पर आती है. बता दें कि राज्य में साल 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक प्रति व्यक्ति सकत घरेलू उत्पाद पटना में सबसे ज्यादा 1.31 लाख रुपये है. इसी के साथ पटना राज्य के सबसे समृद्ध जिले में शामिल है. 


पटना सबसे अमीर जिला है
पटना बिहार के सबसे अमीर जिलों में पहले नंबर पर है. यहा का कुल क्षेत्रफल तकरीबन 3200 वर्ग किलोमीटर है और जनसंख्या 58.38 लाख है. पटना में प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो ये 131.1 हजार रुपये है. इतना ही नहीं पटना अपनी इंडस्ट्री के साथ ही अपने सांसक्ति गौरव और पर्यटन के मामले में भी बिहार में सबसे आगे रहने वाला जिला है. प्रदेश के सभी विभागों के हेडक्वार्टर पटना में ही हैं.


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की खपत मे पटना सबसे आगे
इसके साथ ही बता दें कि पटना जिले में शहरीकरण का स्तर भी सबसे ज्यादा 44.3 फीसदी है. पेट्रोलियम उत्पाद की खपत में भी पटना पहले नंबर पर है. बता दें कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में जिलों की आर्थिक स्थिति और अमीरी-गरीबी की पहचान के लिए तीन सूचकों को आधार बनाया गया था. इनके तहत पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की खपत और लघु बचत आधार बनाए गए थे. जिस जिले के लोगों द्वारा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की खपत सबसे ज्यादा की गई थी वे अमीर जिले में शामिल किए गए थे. इस मामले में पटना जिला टॉप पर रहा.


ये भी पढ़ें


Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज पेट्रोल-डीजल हो गया सस्ता, जानिए क्या है 1 लीटर तेल की लेटेस्ट कीमत?


Patna Weather Forecast: पटना में आज भी गरज के साथ बरसेंगे बादल, जानें- मौसम विभाग ने क्या जारी की है चेतावनी