Patna Women's College Holi Milan 2023: रंगों, खुशियों और हर्ष उल्लास का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाली है. इसी के साथ कॉलेजेस में होली के कार्यक्रमो की भी शुरुआत हो चुकी है. बिहार के पटना वूमेंस कॉलेज में इस साल भी होली का भव्य कार्यक्रम आयोजन हुआ. इस समारोह को होली मिलन से जाना जाता है.  ये हर साल पटना वूमेंस कॉलेज में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है. इस साल भी होली को लेकर छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं.  


होली मिलन 2023


होली मिलन की तस्वीरें देख कर लोगों के उत्साह का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं.  हर जगह लोग एक दुसरे को रंग बिरंगे गुलालों से रंग रहे है.  पूरे माहौल में उत्साह और ऊर्जा महसूस किया जा रहा हैं. छात्राएं एक दूसरे को रंग लगाती हुई नज़र आ रही हैं. पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी होली के कार्यक्रम में नाच गाना हुआ था. छात्राये इस रंगो के त्यौहार पर रंगीन कपडे पहनकर आयी.  उन्होंने अपने तैयार किये हुए होली से जुड़ी पर्फॉर्मन्सेस खुले मैदान में पेश की. उनकी पर्फॉर्मन्सेस का बाकि छात्राओं ने गर्मजोशी से सराहना भी की. छात्राओं से जब होली मिलन की तैयारियों को बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि इस बार का होली मिलन पिछली बार से भी बेहतर है. इस बार के परफॉरमेंस ,नाच, गीत, और खेलो के कार्यक्रम में  नयापन था. 


होली 7 को है या 8 को


बता दें कि होली के त्योहार में महज कुछ दिन ही बचे हैं.  हालांकि इस साल भी होली के पर्व को लेकर कई लोगोंं में दुविधा बनी है. कुछ लोग होली का पर्व 7 मार्च का बता रहे है तो बाकि लोग 8 मार्च को. आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल होलिका दहन 7 मार्च है और 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी.


ये भी पढ़ें -
Holi 2023: न रंग न गुलाल, रांची से सटे इस जिले में खेली जाती है ढेला मार होली, जानें- यहां की परंपरा