Khan Sir Viral Video: पटना वाले खान सर काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह अपने पढ़ाने के स्टाइल से हिंदुस्तान के छात्रों के दिलों में बसते हैं. सोशल मीडिया पर खान का सर का वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहता है. खान सर के समझाने के स्टाइल को लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में खान सर का एक मोटिवेशनल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


इस वीडियो में खान सर बच्चों को पढ़ाते हुए कहते हैं कि आपको सिर्फ आप ही बद सकते हैं. खान सर कहते हैं कि जिंदगी को बदलने के लिए एक टाइम टेबल बनाना पड़ेगा. वह कहते हैं कि वह टाइम टेबल दिल पर छप जाना चाहिया तभी जाकर कोई इंसान बदल सकता है. 


खान सर वायरल वीडियो में कहते हैं कि आपको सिर्फ एक इंसान बदल सकता है और वह आप है. कोई दूसरा आपको बदल नहीं सकता है. वह कहते हैं कि जिंदगी बदलने के लिए सिर्फ एक बार सही तरीके से, एक लड़ाई अपने आप से करना होगा. उनके कहने का साफ मतलब है कि काफी बच्चे तैयारी करते हैं लेकिन सही से नहीं करते हैं. उनका कोई टाइम टेबल नहीं होता है. जब मर्जी होता है पढ़ने लगते हैं और जब मन नहीं करता है तो पढ़ाई छोड़ देते हैं. 


'जिंदगी बदलने के लिए एक जंग अपने आप से'






ऐसे में सिर्फ छात्र ही खान सर के फैन नहीं हैं, बल्कि पटना वाले खान सर का वीडियो हर कोई देखता है. उनका वीडियो काफी शानदार होता है. जिंदगी में परेशान लोग भी उनके वीडियो को खूब देखना पसंद करते हैं. खान सर जिंदगी को सही तरीके से जीने के लिए एक से बढ़कर एक मंत्र देते हैं. उनका वीडियो देखने के बाद लोग काफी मोटिवेट हो जाते हैं. खान सर का वीडियो काफी हिट होता है. 


अपने वीडियो से खान सर ने किया मोटिवेट


वायरल हो रहे वीडियो में खान सर कहते हैं कि एक जंग अपने आप से करना है. केवल एक जंग करना है और जिंदगी बदल जाएगी. खान सर कहते हैं कि कुछ भी करने के लिए दिल से आवाज आनी चाहिए. जब अवाज दिल से आए तो इंसान कुछ भी कर सकता है. पटना वाले खान सर काफी मोटिवेट करते हैं. ऐसे में लोग उनके वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं.


पटना वाले खान सर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को khan_sir._official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. खान सर के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Video: 'कश्मीर को शांत करना है तो पत्थरबाजों, आतंकियों, अलगाववादियों को अलग कर दो', खान सर का वीडियो देख भड़के लोग