Khan Sir Viral Video: पटना वाले खान सर के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें खान सर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दुनिया भर से लोग भारत में अपने किडनी और हृदय का इलाज कराने आते हैं क्योंकि यहां इसका इलाज दूसरे देशों के मुकाबले सस्ते में हो जाता है. इसमें खान सर ये भी बता रहे हैं कि विदेशी नागरिक यहां आकर भारत के टूरिस्ट इलाकों में घूमते हैं. इसके बाद वह अपने इलाज कराकर वापस चले जाते हैं.
कश्मीर पर क्या कहा खान सर ने
खान सर कह रहे है कि जम्मू -कश्मीर से भारतीय संविधान की धारा 370 को हटाने से कश्मीर के सिर्फ बुजुर्ग लोग ही नाराज हैं, लेकिन वहां के युवा बहुत खुश है क्योंकि उन्हें इस नए जमाने में नई तकनीक चाहिए. उन्हें 5जी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू -कश्मीर में एक ढंग का अस्पताल तक नहीं है. वही पाकिस्तान के बारे में कहा कि कोई बड़ी बीमारी हो जाने पर अपने इलाज कराने यहां के लोग भारत आते हैं.
अमेरिका के लोग भारत आते हैं हार्ट का इलाज कराने
खान सर ने कहा कि अमेरिका में हार्ट सर्जरी बहुत ही महंगी है. अमेरिका में हार्ट सर्जरी कराने पर करीब 60 लाख का खर्च आता है. वहीं इंडिया में इसकी सर्जरी 10 से 15 लाख में हो जाती है. इस वजह से वहां के लोग यहां आकर अपना इलाज कराते हैं.