Kili Paul Video: पवन सिंह के गाने 'चालकता हमरो जवानिया' पर किली पॉल का सुपरहिट डांस, आम्रपाली दुबे ने यूं किया रिएक्ट
Kili Paul Instagram Video: इस वीडियो को अब तक लाखों लोग पसंद कर चुके हैं और लोग जमकर इसपर अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहे है.
![Kili Paul Video: पवन सिंह के गाने 'चालकता हमरो जवानिया' पर किली पॉल का सुपरहिट डांस, आम्रपाली दुबे ने यूं किया रिएक्ट Kili Paul Video on bhojpuri song actress Amrapali Dubey reacted Kili Paul viral instagram Video Kili Paul Video: पवन सिंह के गाने 'चालकता हमरो जवानिया' पर किली पॉल का सुपरहिट डांस, आम्रपाली दुबे ने यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/118346088becfe05658982c2cdc42fbd1673768093516208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul Viral Video: तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) सोशल मीडिया स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. उनका हर डांस वीडियो बहुत पसंद किया जाता है और बहुत तेजी से वायरल भी होता है. बीते दिन किली ने एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम (Kili Paul Instagram Video) पर शेयर किया, जिसकी अब हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल, यह वीडियो भोजपुरी गाना 'चालकता हमरो जवानिया' को पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Raghwani) ने फिल्माया है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा कि मुझे ये गाना बहुत पसंद है. वहीं, भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) के प्रति किली का प्यार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी प्यार को देखते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने किली की पोस्ट पर लिखा, 'भोजपुरी गानों को पसंद करने के लिए धन्यवाद किली' वहीं, इस वीडियो को अब तक लाखों लोग पसंद कर चुके हैं और लोग जमकर इसपर अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहे है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इससे पहले किली ने इस गाने पर किया था डांस
इससे पहले किली पॉल ने पवन सिंह के एक और गाने 'तू लगावे जब लिपिस्टिक' पर डांस किया था, जिसे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने गाया है. इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. किली पॉल ने इंस्टाग्राम (Kili Paul Instagram Video) पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जैसा कि कई लोगों ने रिक्वेस्ट किया. लेट्स ब्लो दिस अप और मैं अब और भोजपुरी रील्स बनाऊंगा.' बता दें कि किली पॉल के इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को अक्सर साथ में बॉलीवुड सॉन्ग पर लिप सिंक करते देखा जाता है. उनका यह नया ट्रेंडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसे देख किली पॉल के ज्यादातर भारतीय फैंस उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं. किली और नीमा पॉल जबरदस्त एक्टिंग करते दिखाई देते हैं.
येे भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)