Watch: 'हाथ में ले के मेरा हाथ...', मैथिली ठाकुर ने अपनी आवाज से बांधा ऐसा समां, लोग भी बोल उठे 'वाह'
Maithili Thakur Viral Video: भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत गायक मैथिली ठाकुर की गाई हुई ग़ज़ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो 'हाथ में लेके मेरा हाथ ये वादा कर लो' ग़ज़ल गा रही है.
'हाथ में लेके मेरा हाथ...' पर आ रहा है जबरदस्त रिएक्शन
वायरल वीडियो को मैथिली ठाकुर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. वीडियो में वो 'हाथ में लेके मेरा हाथ ये वादा कर लो' ग़ज़ल गा रही है. इस ग़ज़ल को मूल रूप से गायक हरिहरन ने गाया है. वीडियो में मैथिली ठाकुर गाना गाने के साथ हारमोनियम भी बजा रही है. उनके साथ उनके भाई ऋषव ठाकुर को तबले पर देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अब तक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए है. यूजर कमेंट्स सेक्शन में मैथिली ठाकुर की आवाज़ की तारीफ कर रहे है. गायक मयूर हेमंत चौहान ने भी मैथिली के गाने की प्रशंसा की.
मैथिली ठाकुर है बिहार की 'स्टेट आइकॉन'
भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले में जन्मीं है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसी साल जनवरी महीने में मैथिली ठाकुर को बिहार का 'स्टेट आइकॉन' (Bihar State Icon) नियुक्त किया था. इससे पहले साल 2021 में बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए भी चुना गया था. बता दें कि मैथिली ठाकुर इंडियन ऑइडल, सारेगामा सहित कई रिएलिटी शो में भाग ले चुकी हैं. उनका यूट्यूब पर अपना म्यूजिक चैनल है. वो चैनल पर अपने दोनों भाइयों के साथ गाने-बजाने की वीडियो डालती है. उन तीनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें -