Manish Kashyap Income: मनीष कश्यप की कितनी है संपत्ति? तमिलनाडु में मजदूरों पर अत्याचार का फर्जी वीडियो बनाने का है आरोप
Manish Kashyap: मनीष कश्यप इन दिनों मीडिया के चर्चा में है, वह तमिलनाडु में बिहारी मजदूर के साथ बदसलूकी का फर्जी वीडियो को वायरल करवाए थे, अपने वीडियो, वे व्यूज और एड 19 लाख तक कमा लेता हैं.
![Manish Kashyap Income: मनीष कश्यप की कितनी है संपत्ति? तमिलनाडु में मजदूरों पर अत्याचार का फर्जी वीडियो बनाने का है आरोप Manish Kashyap income networth property read Manish Kashyap latest news Manish Kashyap Income: मनीष कश्यप की कितनी है संपत्ति? तमिलनाडु में मजदूरों पर अत्याचार का फर्जी वीडियो बनाने का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/8724b6cd5a70a63ce9fdf7af544035081679422039669208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Kashyap Income: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों सुर्खियों में हैं. मनीष ने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमले का एक फर्जी वीडियो बनाया और इसे अपने यूट्यूब चैनल 'सच तक' पर अपलोड किया. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाने और दोनों राज्यों के बीच कलह भड़काने का मामला दर्ज किया था.
कुछ दिनों तक पुलिस की गिरफ्त में रहे कश्यप ने बाद में खुद को बिहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है. मनीष अपने वीडियो, व्यूज और एड से 10 से 19.32 लाख रु. तक कमा लेता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष कश्यप की कुल संपत्ति 63 लाख रुपये की है.
यूट्यूबर बन कर कमाए लाखों रुपए
इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले कश्यप मल्टीनेशनल कंपनियों में काम छोड़कर यूट्यूब के जरिए पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं. इसके जरिए वह लाखों रुपए कमा रहे हैं. मनीष के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद जब उसके खातों की जांच की गई तो 43 लाख रु मिला. मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी का जन्म पश्चिम चंपारण जिले के एक छोटे से गांव डूमरी महानवा में हुआ था. उनके पिता उदित कुमार तिवारी भारतीय सेना में सेवारत हैं.
मनीष कश्यप की कुल संपत्ति 63 लाख रुपये है
मनीष कश्यप ने यूट्यूब के जरिए लाखों रुपए कमाए हैं. मनीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तो पुलिस ने जब उसके बैंक खातों को सीज किया तो उसमें करीब 43 लाख रुपये थे. पता चला है कि है मनीष अपने वीडियो, उनके विचार और विज्ञापनों के माध्यम से 10 से 19.32 लाख रुपये कमाते हैं. कमाउंगा मनीष कश्यप की कुल संपत्ति 63 लाख रुपये है. पुलिस ने भी होने का अंदेशा जताया है.
ये भी पढ़ें: Gori Nagori Video: हरे रंग की पठानी सूट में कातिलाना अंदाज में डांस करती नजर आईं गोरी नागोरी, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)