Manish Kasyap in Fake Video Case: जाने-माने चर्चित यूट्यूब पर मनीष कश्यप जिनको लोग बिहार में सन ऑफ बिहार के नाम से जानते हैं. वह बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले है. उन्होने इंजीनियरिंग के पढ़ाई के बाद उन्होंने यूट्यूब पर शच-तक नाम का एक चैनल खोला और बहुत तेजी से फेमस हो गए .पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल करवाया था. जिसमें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर मारपीट और अत्याचार करने का अपवाह फैलाया था.


कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने मनीष कश्यप पर वारंट जारी किया. इसके बाद मनीष कश्यप फरार हो गए. कानून ने आगे की कार्रवाई करते हुए मनीष कश्यप के ऊपर कुर्की जब्ती का वारंट निकाला. जिसके बाद मनीष कश्यप पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप इतने पॉपुलर है कि उनका यूट्यूब चैनल शच-तक के लगभग 6 करोड़ से उपर स्काईबर है. इसके साथ ही फेसबुक पर उनके 4 करोड़ से ऊपर फॉलोअर हैं. वह इतना फेमस हो चुके हैं कि कोई भी वीडियो वह सोशल मीडिया पर डालते हैं तो वह तुरंत वायरल हो जाता है.


इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूट्यूब से करने लगे पत्रकारिता
मनीष कश्यप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही 2007 में पूरी की. वह 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद महाराष्ट्र आ गए. यहाँ पर सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री 2016 में हासील की थी. इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने के बाद Manish Kashyap ने नौकरी करने की बजाय वापस अपने राज्य बिहार लौट आए और पत्रकारिता को अपना पेशा बनाया. देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को सच तक न्यूज़ के माध्म से बुलंद किया. मनीष कश्यप पर एफआईआर होने के बाद जब पुलिस ने मनीष कश्यप के खाते की तलाशी की तो उनके खाते में लगभग 42 लख रुपए थे. जो कि पुलिस ने उसे अब फ्रीज कर दिया है.


विधानसभा चुनाव लड़ चुका है
मनीष कश्यप ने पत्रकारिता के अलावा 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत चमकाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे. उन्होंने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें कुल 9239 वोट मिला.


ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर बिहारी लड़के का बेजोड़ डांस, लड़कियों की छूटी हंसी, आप भी देखें मजेदार वीडियो