Viral Video: कहते हैं कि मिथिलांचल (Mithilanchal) की संस्कृति बेहद खास होती है. यहां मेहमानों की जमकर खातिरदारी की जाती है. हाल की कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहा हैं. दरअसल, मिथिलांचल के गांवों में पत्तल पर बैठाकर खाना खिलाने का रिवाज है. यहां किसी भी सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों को भोज दिया जाता है. गांव के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं और खाना खाते हैं. ये ट्रेडिशन बेहद पुराना और पवित्र माना जाता है.


जानें- वीडियो में क्या है खास?


वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स की जमकर खातिरदारी की जा रही है. उसके पत्तल पर रसगुल्ले का अंबार लगा दिया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं, लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स भी दे रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी खूब पढ़ी जा रही है.




 


लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैथिल के भोज.' एक और यूजर ने लिखा, 'मिथिला में आपका स्वागत है.' एक और यूजर ने लिखा, 'गांव वाला भोज' बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि खाने को इस तरह बर्बाद नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Republic Day 2023: मुंबई में गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की संस्कृति, गेटवे ऑफ इंडिया पर हुआ भव्य परेड