Muharram 2022:  नौ अगस्त को मुहर्रम (Muharram) मनाया जाएगा. ऐसे में पटना (Patna) जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 335 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी एम एस ढिल्लों ने रविवार को पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे. उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के भी आदेश दिए हैं.


डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूप सेटअप किया गया है
गौरतल है कि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूप भी बनाया गया है साथ हीफोन नंबर 0612-2219810/2219234 भी जारी किया गया है. डीएम ने बताया कि एसडीओ और एसडीपीओ को अपने-अपने इलाकों में नियमित गश्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं.


अधिकारी और पुलिसकर्मी 8 अगस्त से ही हो जाएंगे तैनात
इतना ही नहीं सभी सब-डिविजनों में मजिस्ट्रेटों के साथ बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पटना शहर में 85, पटना सदर में 55, दानापुर में 51, बाढ़ में 53, मसौरी में 46 और पालीगंज में 45 स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. अधिकारी और पुलिस कर्मी 8 अगस्त को सुबह 10 बजे अपनी ड्यूटी के स्थान पर पहुंचेंगे और मुहर्रम की समाप्ति तक वहीं रहेंगे.


इमरजेंसी के लिए स्ट्राइकिंग टीम रहेगी तैनात
गौरतलब है किक्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. साथ ही किसी भी इमरजेंसी की स्थिति के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में एक स्ट्राइकिंग फोर्स भी तैनात रहेगी. डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए मैसेज के सर्कुलेट होने पर भी निगरानी रहेगी. बिना कटौती बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने तथा अग्निशमन एवं स्वास्थ्य संबंधी आपात सेवाओं को तैयार रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


RC Transfer In Bihar: पटना से दिल्ली ला रहे हैं सेकेंड हैंड गाड़ी, तो जानें बिहार में कैसे होता है आरसी ट्रांसफर


 


Bihar NDA में रार, RCP Singh ने मचाया सियासी संग्राम! ललन बोले- JDU का एक ही मालिक, जिसका नाम नीतीश कुमार