Patna Road Trip: त्योहारों की छुट्टियों में जमकर मस्ती के लिए पटनावाले प्लान कर सकते हैं रोड ट्रिप, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन
Road Trip:त्योहारों की छुट्टियां आने वाली हैं ऐसे में अपनी वेकेशन को शानदार बनाने के लिए पटनावासी रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं. पटना के आस-पास घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं.
Patna Road Trip: त्योहारी सीजन चल रहा है और कई छुट्टियां भी आने वाली हैं. ऐसे में पटना (Patna) के लोग इन फेस्टिवल छुट्टियों में किसी खास प्लेस पर जाकर इंजॉय कर सकते हैं. वैसे अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि कहां के लिए ट्रिप प्लान करें तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं. दरअसल पटना के आस-पास कई ऐसी बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जहां आप अपने परिवार या फ्रेड्स के साथ जाकर खूब मस्ती कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पटना के नजदीक रोड ट्रिप के लिए कौन-कौन सी जगहें मौजूद हैं.
पावापुरी का जलमंदिर है बेहद शानदार
रोड ट्रिप के लिए पटना से तकरीबन 101 किमी दूर पावापुरी काफी शानदार जगह है. यह जैनियों का पवित्र स्थान है. पावापुरी बिहार के नालंदा जिले में स्थित है यहां 500 ईसा पूर्व में भगवान महावीर को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. यहां का जलमंदिर पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. पावापुरी शहर कैमूर की पहाड़ी पर बसा हुआ है. आप पटना से पावापुरी के लिए रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यकीन मानिए शहर की भागदौड से दूर यहां आकर आपको काफी शांति और सुकून मिलेगा.
गया काफी पवित्र स्थान है
पटना से 120 किमी दूर गया के लिए भी आप इन छुट्टियों में रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं. गया हिंदूओं और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए काफी पवित्र स्थान माना जाता है. ये शहर बोधगया के पास होने की वजह से भी काफी फेमस है. यहां के विष्णुपद मंदिर में हिंदू तीर्थयात्री पिंड चढ़ाने के लिए आते हैं. गया में कई प्राचीन मंदिर और गुफाएं व आध्यात्मिक केंद्र हैं. इस कारण यहां पर्यटको का काफी तांता लगा रहता है.
राजगीर रोड ट्रिप के लिए है बेहतरीन ऑप्शन
पटना से 95 किमी दूर राजगीर भी रोड ट्रिप के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. यहां का इतिहास तो काफी बेहतरीन है ही इसके अलावा इस शहर में नये और पुराने आर्किटेक्चर का संगम भी देखने को मिलता है. इस शहर को कभी राजघरानों का शहर कहा जाता था. ये जगह फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन है. यहां अद्वितीय साइक्लोपियन दीवारों को भी देखा जा सकता है. ये दीवारें 40 किमी लंबी है और इन्हें मौर्य काल के दौरान बनाया गया था. राजगीर में आप विश्व शांति स्तूप और अजातशत्रु का किला भी देख सकते हैं.
वैशाली है काफी ऐतिहासिक जगह
पटना से महज 3 किमी दूर वैशाली आपके रोड ट्रिप के लिए सबसे पास वाली जगह है. ये शहर थोड़ा छोटा जरूरी है लेकिन काफी ऐतिहासिक है. वैशाली को जैनियों का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल माना जाता है. महाभारत के अनुसार भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली का नाम इसके पूर्व शासक विशाल के नाम पर पड़ा है. यहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. बताया जाता है कि यहां भगवान बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश दिया था और अपने जीवन का काफी समय भी यहीं बिताया था. इसी कारण बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए ये एक महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है. वैशाली में आप अशोक स्तंभ और रामचौरा मंदिर घूम सकते हैं.
मधुबनी का समृद्ध इतिहास करता है आकर्षित
पटना से 107 किमी दूर मधुबनी कई वजहों से काफी फेमस है. यहां की पेंटिंग, कताई और बुनाई की पूरी दुनिया फैन है. इसके साथ ही यहां का समृद्ध इतिहास और पुरातात्विक महत्व भी लोगों को काफी आकर्षित करता है. यहां आप कपिलेश्वर मंदिर और सोमनाथ महादेव मंदिर घूम सकते हैं.
ये भी पढ़ें