Patna Weather Update: पटना में मौसम हुआ सुहावना, सुबह से पड़ रही हैं रिमझिम फुहारें, मौसम विभाग ने जारी किया है ये अलर्ट
पटना में मौसम काफी सुहावना हो गया है. मंगलवार शाम से यहां हल्की फुहारें पड़ रहीं हैं जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
Patna Weather Update: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भी बारिश का दौर जारी है. बुधवार यानी आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है और हल्की फुहारे भी पड़ रही हैं. हालांकि मंगलवार शाम से ही पटना में मौसम का मिजाज बदल गया था. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने पटना में बारिश के अलर्ट के साथ ही आकाशीय बिजली की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पटना में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. मौसम की स्थिति को देखते हुए आईएमडी ने लोगों से बिना किसी वजह से घर से बाहर ना निकलने की भी अपील की है.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. 15 और 18 सितंबर को भी मौसम की यही स्थिति रहेगी. 19 सितंबर से मौसम का मिजाज बदलेगा और पटना में बारिश होगी. 20 सितंबर को भी कई इलाकों में बादल बरसेंगे. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पटनावासियों को गर्मी से मिली राहत
वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. ऐसे में पटना के अलावा बिहार के कई जिलों में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है और बारिश हो रही है. वहीं रिमझिम फुहारों ने पटनावासियों को गर्मी से राहत दी है.
ये भी पढ़ें