Patna Crime News: पटना पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में लूट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 8 लुटेरे गिरफ्तार
पटना में पुलिस ने लुटेरे गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लुटेरे पटना में कई डकैतियों को अंजाम दे चुके हैं. वे शहर की ज्वैलरी शॉप को अपना निशाना बनाते थे.
Patna Crime News: पटना पुलिस ने एक ज्वैलरी शॉप में हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस आठ लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से 17 लाख रुपये के लूटे गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह में शामिल अपराधी बेतिया, मोतिहारी और पटना के रहने वाले हैं.वे शहर में आभूषण की दुकानों को निशाना बनाते थे.
गिरफ्तार लुटेरों ने पटना में कई डकैतियां की थी
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह ने पटना में कई डकैतियों को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि, "29 मई को, आरोपियों ने फुलवारीशरीफ में एक दुकान से गहने लूट लिए थे. इसी गिरोह ने 20 जुलाई को शास्त्री नगर, बेउर और सगुना मोड़ में अन्य दुकानों को निशाना बनाने के अलावा अगमकुआं में एक आभूषण शोरूम में लूट को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार लुटेरों के पास से असलहा और आभूषण बरामद
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान सिकंदर मियां उर्फ डॉ साहब (72), उसका भाई अली अहमद उर्फ इंजीनियर (54) और उनके दो बेटों शाहरुख और मोहम्मद, बदरूल इमाम फिरदौस, बेतिया के बसबरिया, मोतिहारी के नसीर खान, पटना के रूपसपुर के अंजनी सिंह और दानापुर से राहुल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. एसएसपी ने कहा कि अंजनी रेकी के दौरान दुकानों और ताले की तस्वीरें लेता था और डुप्लीकेट चाबियां बनाता थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, कटर, 229 ग्राम सोना, 12 ग्राम चांदी, एक एसयूवी, दो लैपटॉप और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.
फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें