Patna Crime News: पटना के दानापुर थाने की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक चोर को पुलिस ने बुधवार को फिर दबोचा लिया. पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी अनिल कुमार को मंगलवार को एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाया गया था. इस दौरान उसने फरार होने की कोशिश की लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और उसे फिर से पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
सेल की फाल्स सीलिंग तोड़कर भागने की कोशिश की थी
पुलिस के मुताबिक चोरी के आरोपी अनिल को गुरुवार सुबह जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को देखकर ऐसा लगता है कि वह एक ड्रग एडिक्ट है क्योंकि वह दीवार पर अपना सिर पीट रहा था. पुलिस ने कहा कि, "उसने सेल की फाल्स सीलिंग तोड़कर भागने की कोशिश की थी. लेकिन शाम को जब पुलिस अधिकारियों ने सेल को खाली देखा तो उन्होंने शोर मचाया और उसकी तलाश शुरू कर दी.
सीधे एसएचओ के कार्यालय में आकर गिरा आरोपी
दानापुर एसएचओ कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि, " थाने की कोठरी से भागने के बाद, वह खुले वेंटिलेटर की तलाश में पुलिस स्टेशन के उत्तर की ओर चला गया. लेकिन वहां से उसे कहीं जाने का रास्ता नहीं मिला तो वह साउथ की ओर बढ़ने लगा, लेकिन इस दौरान वह सीधे मेरे कार्यालय में गिर गया क्योंकि छत पर लगाई गई रॉड उसका वजन नहीं सह सही और वह मेरे कार्यालय में ही आकर गिरा. इसके बाद उसे फिर से पकड़ लिया गया और एक अन्य सेल में बंद कर दिया गया है."
ये भी पढ़ें