Patna: सिर्फ तीन मिनट में 3.4 किलो दही खाकर बने विजेता, पटना में आयोजित हुई 'दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता'
Dahi Khao Inam Pao Contest: दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में 500 लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में बिहार के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेने के लिए आए थे. विजेता को देही श्री खिताब से नवाजा गया.
Dahi Khao Inam Pao: पटना में एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. इस प्रतियोगिता का नाम है दही खाओ इनाम पाओ. बता दें कि इस प्रतियोगिता में कई लोग हिस्सा लिए थे. युवा से लेकर बुजुर्ग लोगों ने इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश किए. बिहार के राजधानी पटना में हुए इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 3 मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने की चुनौती मिली थी. इस प्रतियोगिता को पटना के डेयरी प्रोजेक्ट की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें 3 मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले को इनाम दिया जाता है.
पटना में दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 10 वर्षों से किया जाता है. यह प्रतियोगिता हर साल होता है. इस प्रतियोगिता को जीतने वालो को इनाम भी दिया जाता है. बता दें कि दही खाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार के कोने कोने से लोग आते हैं. स प्रतियोगिता में अगल-अगल तीन श्रेणी बनाया जाता है. इन तीनों श्रेणियों में अगल-अगल उम्र के लोगों को रखा जाता है, जिसमें महिला, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हैं. इस प्रतियोगिता को पटना डेयरी के तरफ से आयोजित किया जाता है. बता दें कि दही खाओ प्रतियोगिता में 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इसमें भाग लेने का मौका मिलता है.
दही खाओ प्रतियोगिता कोरोना के कारण दो साल बंद था
पटना में हुए इस प्रतियोगिता में 3 मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले को सभी प्रतिभागियों को इनाम दिया जाता है. दरअसल, मकर संक्रांति पर हर साल पटना में दही खाओ का आयोजन किया जाता है. यह प्रतियोगिता 3 घंटे चली, लेकिन इस प्रतियोगिता में हर वर्ग को 3 मिनट तक ही दही खाना था. बता दें की यह प्रतियोगिता कोरोना के कारण 2 साल के लिए बंद कर दिया गया था. इस साल इस प्रतियोगिता को बुधवार को फिर से आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेने के लिए आए थे.
महिला वर्ग ने किया कमाल
इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने दो-दो किलो दही खा गईं. पटना डेयरी प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता के महिला विजेता रहीं पटना की प्रेमा तिवारी. प्रेमा तिवारी ने 3 मिनट में 2 किलो 718 ग्राम दही खाकर दही खाओ प्रतियोगिता की विजेता रही हैं. इस प्रतियोगिता के दूसरे और तीसरे स्थान पर भी पटना की महिलाओं ने परचम लहराया है. मधु कुमारी ने 3 मिनट में 2 किलो 14 ग्राम दही खाकर दूसरी स्थान पाई और नीरू कुमारी ने 1 किलो 966 ग्राम दही खाकर तिसरी स्थान पर रहीं.
विजेता को मिला दही श्री का खिताब
दही खाओ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग ने भी खूब कमाल किया. पुरुष वर्ग में पटना जिले के बाढ़ के रहने वाले अजय कुमार ने कमाल कर दिया और 3 मिनट में ही 3 किलो 420 ग्राम दही खाकर पहला स्थान पर कब्जा जमा लिया. और इसी के साथ पुरुष वर्ग के तरफ से अजय ने विजेता का पुरस्कार अपने नाम कर लिया. दूरने स्थान पर रहे सदीसोपुर के अनिल कुमार ने 3 मिनट में 3 किलो 156 ग्राम दही खाया.तीसरे स्थान पर गर्दनीबाग के राजीव रंजन ने तीसरा स्थान हासिल किया. इन तीनों प्रतिभागियों को दही श्री का खिताब से नवाजा गया.
सिनियर सिटीझन ने मारी बाजी
वरीय नागरिक वर्ग के प्रतियोगियों में से जहानाबाद के रहने वाले प्रणय कांत सबसे ज्यादा दही का सेवन किया. उन्होंने 3 किलो 647 ग्राम दही खाया. बता दें कि पिछली बार भी प्रणय कांत ने ही सबसे ज्यादा दही खाया था. और इस प्रतियोगिता का विजेता रहे थे. प्रणय ने न सिर्फ बुजुर्ग नागरिक वर्ग में सबसे ज्यादा दही खाया बल्कि हर वर्ग से ज्यादा दही प्रणय कांत ने ही खाया और पुरुष,महिला सभी वर्ग को हराने में कामयाब रहे. बुजुर्ग वर्ग के दूसरे स्थान पर भी जहानाबाद के ही संजय द्विवेदी रहे.
संजय ने इस प्रतियोगिता में 2 किलो 496 ग्राम दही का सेवन किया. तीसरे स्थान पर रहे पटना के कुंदन ठाकुर. इन्होंने 2 किलो 359 ग्राम दही खाकर दिखाया. डेयरी प्रोजेक्ट के प्रभारी प्रबंध निदेशक एसएन ठाकुर है. डेयरी प्रोजेक्ट के तहत ही यह प्रतियोगिता कराई गई थी. उन्होंने बताया कि दही खाओ प्रतियोगिता में 700 लोग ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें कि इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन पूरा बिहार में कराया गया था. पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 500 लोग शामिल हुए थे. विजेता को दही श्री का खिताब दिया गया.
ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई मेट्रो की 2 लाइनों का उद्घाटन करने मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर CM शिंदे ने यूं किया स्वागत