Patna Dengue Update: पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज दर्ज किए जा रहे रिकॉर्ड मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. पिछले 24 घटों की बात करें तो पटना के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और एनएमसीएच में डेंगू के रिकॉर्ड 125 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं डेंगू के मामले बढ़ने के साथ जिले के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में प्लेटलेट्स की मांग भी काफी बढ़ गई है.


पटना के अस्पतालों में 150 से ज्यादा डेंगू मरीज हैं भर्ती
दरअसल बता दें कि वर्तमान में पटना के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 150 से अधिक मरीज भर्ती हैं. वहीं हर रोज नए मरीजों का आंकड़ा 100 को पार कर रहा है. आलम ये कि शहर के सरकारी और प्राइवेट ब्लड बैंक्स में प्लेटलेट्स की खपत भी अब 450 तक पहुंच गई है जबकि 15 दिन पहले प्लेटलेट्स की खपत 210 से 230 यूनिट तक ही थी. बढ़ती प्लेटलेट्स की मांग को देखते हुए अब बिना डोनर के ब्लड बैंकों ने प्लेटलेट्स देना ही बंद कर दिया है.


पटना के सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग हुई दुगनी
पटना के आइजीआइएमएस में प्लेटलेट्स की मांग बढ़कर 110 से 135 पहुंच गई है. जबति 15 दिन पहले ये 70 से 80 यूनिट थी. फिलहाल आइजीआइएमएस के डेंगू वार्ड में 10 मरीज भर्ती हैं. वहीं पीएमसीएच में भी रोज 50 यूनिट से ज्यादा प्लेटलेट्स की खपत हो रही है. स्थिति ये है कि यहां बिना डोनर के प्लेटलेट्स नहीं मिल रहे हैं.


डेंगू बुखार होने पर तेजी से घटने लगते है प्लेटलेट्स
डेंगू बुखार होने के बाद मरीज के शरीर में तेजी से प्लेटलेट्स की संख्या घटने लगती है. डॉक्टरों के मुताबिक, इन्फेक्टेड ब्लड होने के कारण प्लेटलेट्स भी इन्फेक्टेड होने लगती हैं. यही इन्फेक्टेड प्लेटलेट्स हेल्दी प्लेटलेट्स को तेजी से खत्म करना शुरू कर देती हैं. डॉक्टर इलाज के दौरान हेल्दी प्लेटलेट्स की संख्या ही बढाते हैं. प्लेटलेट्स की संख्या 1.5 लाख से 4.5 लाख के बीच होनी चाहिए. इससे कम या अधिक होने पर मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है.


डेंगू बुखार के क्या हैं लक्षण
तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास जाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रह सकते हैं. ध्यान रहे कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयों का सेवन बिल्कुल न करें.


ये भी पढ़ें


Patna Petrol Diesel Prices: दशहरा से पहले पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल! नया रेट यहां करें चेक


Patna Weather Forecast: पटना में आज मौसम रहेगा सुहाना, दिन भर छाए रहेंगे बादल, जानिए- बारिश को लेकर क्या है अलर्ट