Patna Dengue Update: पटना में बीते 24 घंटों में मिले डेंगू के 15 नए मरीज, महामारी पदाधिकारी भी हुए संक्रमित, आप इन बातों को न करें नजरअंदाज
पटना में डेंगू के मामले हर दिन बढ़ रहे है. यहां के 18 इलाकों में डेंगू के लार्वा मिले हैं. वहीं लगातार मिल रहे मरीजों को देखते हुए नगर निगम ने भी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
Patna Dengue Update: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर दिन डेंगू संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में यहां डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 411 तक पहुंच गई है. वहीं संक्रामक रोगों की निगरानी करने वाले जिला महामारी पदाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार भी डेंगू संक्रमित हो गए हैं. शनिवार को तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें पाटलिपुत्र स्थित रुबन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है.
पटना में 18 जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा
बता दें कि पटना में मिले कुछ 411 डेंगू के मामलों में से 292 शहर में हैं जबकि 199 मामले ग्रामीण क्षेत्र में हैं. वहीं हेल्थ विभाग की 10 टीमों ने डेंगू प्रभावित इलाकों का सर्वे भी किया है. इस दौरान 18 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट भी कर दिया. इसके साथ ही टीम ने यहां के निवासियों के लिए चेतावनी भी जारी की है कि अगर सर्वे के दौरान दोबारा डेंगू का लार्वा मिलता है तो चालान काटे जाएंगे.
शहर में दो अंचलों में बनाए गए हैं फॉगिंग सेंटर
पटना में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए पटना नगर निगम रोकथाम के लिए ठोस कदम भी उठा रहा है. बता दें कि निगम प्रशासन ने शहर के दो अंचलों में फॉगिंग सेंटर भी बना दिए हैं. अब पहले के मुताबिक ही सभी अंचलों से फॉगिंग के केमिकल लोड नहीं किए जाएंगे. बल्कि अब तय केंद्रो पर ही डीजल ओर केमिकल की मिक्सिंग की जाएगी.
डेंगू के लक्षण कैसे पहचानें
तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास जाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रह सकते हैं.
डेंगू से बचाव के लिए इन उपायों को अपनाएं
- डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है इसलिए मच्छरों से खुद को बचाएं.
- फुल बांह के कपड़े पहनें और शरीर को कहीं से खुला ना छोड़ें.
- घर के आस-पास या अंदर कहीं भी पाना जमा ना होने दें.
- कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को फौरन बहा दें
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
- पानी की टंकियों को ढंक कर रखें ताकि उनमें मच्छर पनप ना सकें.
- पानी के कंटेनर खाली कर दें और जिन जगहों पर पानी के जमा होने की उम्मीद हैं वहां कीटनाशकों का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें