Patna Dengue Update: पटना में हर दिन बढ़ रहे डेंगू के मामले, जानिए- लक्षण और बचाव के उपाय
पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर रोज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं अब डेंगू ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
Patna Dengue Update: पटना में डेंगू (Dengue) के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. चिंता की बात ये है कि डेंगू अब गर्भवती महिलाओं (Pregnant Ladies) और बच्चों (Children) को भी अपनी चपेट में ले रहा है. बीते 24 घंटे में पटना में एक साल की बच्ची भी डेंगू संक्रमित मिली है. जिसके बाद बीते 24 घंटों में जिले में डेंगू के रिकॉर्ड 68 नए मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है.
पटना के तीन सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं 48 मरीज
पटना के पीएमसीएच में इस समय सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज भर्ती हैं. यहां डेंगू संक्रमित 28 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं एनएमसीएच में 16 डेंगू संक्रमित मरीज भर्ती हैं जबकि आइजीआइएमएस में 4 मरीजों का इलाज चल रहा है. कुल मिलाकर सरकारी अस्पतालों में 48 मरीज भर्ती हैं जबकि 20 मरीज या तो प्राइवेट डॉक्टरों से या घर पर इलाज करा रहे हैं.
डेंगू कैसे फैलता है
डेंगू एक वायरस जनित रोग है और ये एडीज मच्छर के काटने से होता है. खास बात ये है कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. इसलिए घर के भीतर या बाहर कहीं भी पानी जमा न होंने दें.
डेंगू के लक्षण क्या हैं
तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास जाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रह सकते हैं.
डेंगू से क्या हैं बचाव के उपाय
- डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है इसलिए मच्छरों से खुद को बचाएं.
- फुल बांह के कपड़े पहनें और शरीर को कहीं से खुला ना छोड़ें.
- घर के आस-पास या अंदर कहीं भी पाना जमा ना होने दें.
- कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को फौरन बहा दें
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
- पानी की टंकियों को ढंक कर रखें ताकि उनमें मच्छर पनप ना सकें.
- पानी के कंटेनर खाली कर दें और जिन जगहों पर पानी के जमा होने की उम्मीद हैं वहां कीटनाशकों का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें
Patna Gandhi Maidan: पटना के गांधी मैदान को बुक करना होगा अब बेहद आसान, जल्द ऑनलाइन होगी प्रक्रिया