Patna Dengue Update: पटना में डेंगू (Dengue) का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को पटना के तीन अस्पतालों में जांच के दौरान डेंगू के 81 नए मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में 24 मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं एनएमसीएच में 22 मरीज मिले हैं. आईजीआईएमएस में भी 35 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ पटना में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 847 हो गई है.
कई घरों में मिला मच्छर का लार्वा
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग की टीम ने यहां की बजरंगपुरी और बिस्कोमान कॉलोनी के करीब 59 घरों में जांच भी की थी. जिसके बाद यहां के तकरीबन 10 घरों की छतों पर पानी जमा हुआ मिला जिनमें मच्छर का लार्वा भी मिला. टीम ने लार्वा को तुरंत नष्ट कर दिया और लोगों को सख्त हिदायत भी दी कि कहीं भी पानी जमा न होंने दें.
डेंगू के क्या हैं लक्षण
तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास जाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रह सकते हैं. ध्यान रहे कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयों का सेवन बिल्कुल न करें.
डेंगू से बचाव के उपाय
- अपने आस-पास या घरों में पानी जमा न होने दें.
- कूलर का पानी बार-बार बदलते रहें और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव भी करें.
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना ना भूलें.
- बुखार ज्यादा है दो से तीन दिन हो गए हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए जाएं.
- डॉक्टर की सलाह के बिना किसी दवा का सेवन न करें.
- शरीर में पानी का कमी ना हो इसके लिए लिक्विड का सेवन बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कितना सस्ता हुआ तेल?