Video: बिहार में लिट्टी चोखा और समोसा बनाना सिख रहा अमेरिकी शेफ, सामने आया वीडियो
Eitan Bernath Viral Video: अमेरिका के रहने वाले एक ब्लॉगर ईटन बर्नथ ने बिहार के फेमस भोजन लिट्टी चोखा बनाता हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लोग खुब पसंद कर रहे हैं.
![Video: बिहार में लिट्टी चोखा और समोसा बनाना सिख रहा अमेरिकी शेफ, सामने आया वीडियो Patna Eitan Bernath American learns to make litti chokha and samosa in Patna Video goes viral Video: बिहार में लिट्टी चोखा और समोसा बनाना सिख रहा अमेरिकी शेफ, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/f630ad17ac8a66ae07448915b5cbb1d51674575719455208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
American Chef Makes Litti Chokha In Bihar: बिहार का लिट्टी चोखा अपने स्वाद के लिए पूरे भारत में काफी लोकप्रिय है. लिट्टी चोखा इतना फेमस है कि कई बॉलीवुड एक्टर बिहार के इस स्वाद का अनुभव करने के लिए बिहार आ चुके हैं. ऐसे में एक अमेरिका के रहने वाले ईटन बर्नथ को बिहार में लिट्टी चोखा बनाते और चखते देखा गया है. बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक अमेरिका का रहने वाला एक लड़का बिहार आया है और वह बिहार के सबसे फेमस लिट्टी चोखा बनाना सीख रहा है. ईटन बर्नथ एक अच्छे शेफ के साथ-साथ एक ब्लॉगर भी है. ईटन अमेरिका के रहने वाले है. वह भारत घूमने के लिए आए है और इसी के साथ वह लिट्टा चोखा बनाना भी सिख रहे है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को खुद ईटन बर्नथ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में ईटन अपना अनुभव को बता रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईटन बिहार के एक रेस्टोरेंट के रसोई के अंदर बिहार के फेमस भोजन लिट्टी चोखा बना रहे हैं. इसके साथ ही ईटन रसोई में समोसे भी बनाते दिखे है. उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसके बाद इस वीडियो को लोग खुब शेयर कर रहे हैं.
I got the chance to eat Litti Chokka at a "Didi Ki Rasoi" today in Patna. The Didis welcomed me into their kitchen and taught me a variety of traditional Bihari dishes in this incredible program that provides them autonomy and financial stability. @brlps_jeevika @rahulias6 pic.twitter.com/L0csbC8HPT
— Eitan Bernath (@EitanBernath) January 20, 2023
अमेरिकी शख्स ने बनाना सिखा लिट्टी
बता दें कि ईटन बर्नथ एक अच्छे शेफ हैं. इसके साथ ही वह एक ब्लॉगर भी हैं. ईटन अलग-अलग देश को घुमते हैं और वीडियो बनाते हैं. लोग इनके वीडियो को खुब पसंद करते हैं. बता दें कि इस वीडियो में ईटन ने अपना अनुभव शेयर किया है. इस वीडियो को ईटन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पटना के 'दीदी की रसोई' नाम के एक कैंटीन में ईटन ने लिट्टी बनाते हुए वीडियो बनाया है. उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि दीदियों ने अपनी रसोई में उनका स्वागत किया और उन्हें इस अविश्वसनीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक बिहारी व्यंजन बनाने सिखाए जिनसे उन्हें अपना घर चलाने में मदद मिलती है.
Today I cooked with the women of Didi Ki Rasoi at a canteen in a hospital in Bihar, India! It was clear to me that the women were proud of and empowered by their ability to turn their culinary skills into extra income for their families. @brlps_jeevika pic.twitter.com/XmoiNpUtQ5
— Eitan Bernath (@EitanBernath) January 20, 2023
यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं ईटन के वीडियो
फिलहाल अब उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. भारतीय यूजर्स उनके इस काम की काफी सराहना कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज मिलने के साथ ही लाइक्स भी मिल रहे हैं. यूजर्स लगातार उन्हें देश के दूसरे हिस्सों और राज्यों के फेमस डिश ट्राई करने के साथ ही उन्हें बनाना सीखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
Today I made Samosas with the women of the Didi Ki Rasoi canteen at the Bihar State Institute of Mental Health and Allied Sciences! I have made Samosas many times before at home so I was excited to put my skills to the test with these talented Didis. @brlps_jeevika pic.twitter.com/rv1ioZ41qn
— Eitan Bernath (@EitanBernath) January 19, 2023
ये भी पढ़ें: Watch: 'निंदिया चुरा के गई...' गाने पर चाचा चाची ने जमकर लगाए ठुमके, देखकर यूजर्स ने लगा दी कमेंट्स की बाढ़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)