American Chef Makes Litti Chokha In Bihar: बिहार का लिट्टी चोखा अपने स्वाद के लिए पूरे भारत में काफी लोकप्रिय है. लिट्टी चोखा इतना फेमस है कि कई बॉलीवुड एक्टर बिहार के इस स्वाद का अनुभव करने के लिए बिहार आ चुके हैं. ऐसे में एक अमेरिका के रहने वाले ईटन बर्नथ को बिहार में लिट्टी चोखा बनाते और चखते देखा गया है. बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक अमेरिका का रहने वाला एक लड़का बिहार आया है और वह बिहार के सबसे फेमस लिट्टी चोखा बनाना सीख रहा है. ईटन बर्नथ एक अच्छे शेफ के साथ-साथ एक ब्लॉगर भी है. ईटन अमेरिका के रहने वाले है. वह भारत घूमने के लिए आए है और इसी के साथ वह लिट्टा चोखा बनाना भी सिख रहे है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को खुद ईटन बर्नथ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में ईटन अपना अनुभव को बता रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईटन बिहार के एक रेस्टोरेंट के रसोई के अंदर बिहार के फेमस भोजन लिट्टी चोखा बना रहे हैं. इसके साथ ही ईटन रसोई में समोसे भी बनाते दिखे है. उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसके बाद इस वीडियो को लोग खुब शेयर कर रहे हैं.
अमेरिकी शख्स ने बनाना सिखा लिट्टी
बता दें कि ईटन बर्नथ एक अच्छे शेफ हैं. इसके साथ ही वह एक ब्लॉगर भी हैं. ईटन अलग-अलग देश को घुमते हैं और वीडियो बनाते हैं. लोग इनके वीडियो को खुब पसंद करते हैं. बता दें कि इस वीडियो में ईटन ने अपना अनुभव शेयर किया है. इस वीडियो को ईटन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पटना के 'दीदी की रसोई' नाम के एक कैंटीन में ईटन ने लिट्टी बनाते हुए वीडियो बनाया है. उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि दीदियों ने अपनी रसोई में उनका स्वागत किया और उन्हें इस अविश्वसनीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक बिहारी व्यंजन बनाने सिखाए जिनसे उन्हें अपना घर चलाने में मदद मिलती है.
यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं ईटन के वीडियो
फिलहाल अब उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. भारतीय यूजर्स उनके इस काम की काफी सराहना कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज मिलने के साथ ही लाइक्स भी मिल रहे हैं. यूजर्स लगातार उन्हें देश के दूसरे हिस्सों और राज्यों के फेमस डिश ट्राई करने के साथ ही उन्हें बनाना सीखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.