Patna Gandhi Maidan: पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (Shri Krishna Memorial Hall) को बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर है. दरअसल अब श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन (Online) की जा सकेगी. इसके लिए बकायदा एक वेबसाइट भी बनाई जायेगी. इस व्यवस्था से पटना ही नही बिहार के तमाम जिलों और अन्य राज्यों के लोग बिना किसी झंझट के हॉल की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे.
एनआइसी की मदद के जरिए वेबसाइट बनाई जाएगी
बता दें कि मंगलवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त सह श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति, शासी निकाय के अध्यक्ष रवि की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी. इसी मीटिंग में गांधी मैदान और श्रीकृष्ण स्मारक भवन के मैनेजमेंट और संचालन को लेकिर विस्तार से चर्चा हुई थी. बैठक में गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन शौचालय का संचालन, हाउसकीपिंग और लाइटिंग समेत कई बिंदुओं को चर्चा में शामिल किया गया था. मीटिंग में आयुक्त ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की ऑनलाइन बुकिंग के लिए एनआइसी की मदद के जरिए वेबसाइट बनाने और गांधी मैदान की सुरक्षा के लिए जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी जरूरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे.
हॉल की बुकिंग संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर मिलेंगी
आयुक्त रवि कुमार ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाइट के बनने से हॉल की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी और इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी साथ ही पारदर्शिता भी बनी रहेगी. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एनआईसी पोर्टल के माध्यम से ही सुनिश्चित की जाएगी. वहीं पटना के अलावा अन्य जिलों के लोग हॉल की बुकिंग संबंधित सभी जानकारियां भी वेबसाइट से हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें