Patna: पत्नी ने बिना पूछे धो दिया स्वेटर तो तिलमिलाया पति, गुस्से में आकर पूरे घर में लगा दी आग
महिला ने बताया कि उसने अपने पति के स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया था. इसी बीच उसके पति ने स्वेटर की डिमांड कर दी. उनसे बताया कि स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया है.
Patna News: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बुधवार 18 जनवरी को कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, यहां ठंड में पत्नी ने पति के स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया. इसे देखकर पति इतना गुस्सा हो गया कि पूरे घर में आग लगा दी. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. जब तक पत्नी कुछ समझ पाती, आग पूरे घर में फैल चुकी थी.
यह सनसनीखेज मामले पटना (Patna) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) थाना क्षेत्र के पीरमुहानी इलाके की है. बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास यह घटना हुई है. इस पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि पति-पत्नी पीरमुहानी इलाके में एक वकील के मकान में किराए पर रहते हैं. गए मामले में शख्स की पत्नी ने भी जानकारी दी. महिला ने बताया कि उसने अपने पति के स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया था. इसी बीच उसके पति ने स्वेटर की डिमांड कर दी. उनसे बताया कि स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया है.
पत्नी की हरकत पर भड़का शख्स
पत्नी की बात सुनते ही शख्स का पारा सातवें आसमान पहुंच गया. इसके बाद पति पत्नी में स्वेटर को लेकर भारी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में कमरे में आग लगा दिया. दरअसल पति ने अपने सारे दूसरे कपड़े को आग के हवाले कर दिया था जिसके बाद आग पूरे कमरे में फैल गया. इसके बाद मकान में रहने वाले दूसरे लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया
गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया, 'घर में आग लगाने वाला युवक अमित दिमागी रूप से कमजोर है'. इस मामले में गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की गई. पता चला कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज भी चल रहा है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-