Watch: पटना में बाइक पर स्टंट करते लड़कियों का वीडियो वायरल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग
Patna Girl Bike Stunt Video: बाइक से स्टंट करने वाली लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

Patna Girl Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना आम बात है, यह एक ऐसा समुद्र है जहां हजारों वीडियो रोजाना तैरते हुए दिखते हैं. बाइक पर स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. पिछले कुछ महीनों में भारत के कई हिस्सों से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें स्टंट करने वाले बिना जान की परवाह किए बाइक पर खतरनाक स्टंट करते दिखे हैं. ऐसा ही पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जान की परवाह किए बिना बीच सड़क पर बाइक से स्टंट कर रही हैं.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके बाइक के पीछे एक और लड़की बैठी है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों हेलमेट नहीं पहनी हैं. लड़की बाइक चला रही होती है. उसके बाद वह बाइक को सड़क के बीच में ले जाती है,फिर वह बाइक पर खतरनाक स्टंट करने लगती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बाइक के अगले चक्का को हवा में उठा देती है. उसको अपनी जान की कोई फिक्र नहीं है. वह बिना डरे बाइक पर सवार हो कर खतरनाक स्टंट करते दिख रही है.
Hello @bihar_police, is it legal to do this type of stunt on the road? pic.twitter.com/PnhbSObU71
— Abhishek (@AbhishekSay) March 27, 2023
यूट्यूबर का स्टंट वीडियो वायरल
बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाली लड़की की पहचान लवली साहनी के रूप में की जा रही है. लवली साहनी एक यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है. यह लड़की आए दिन बाइक से स्टंट करती है और उसका वीडियो बनाती है, फिर उस वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करती है. व्यूज के लिए यह लड़की अपनी किमती जान को भी खतरे में डाल देती है. सोशल मीडिया पर लवली साहनी के हजारों वीडियो हैं, जिसमें वह खतरनाक बाइक पर स्टंट करते हुए दिखा देती है.
वीडियो ट्वीट कर कार्रवाई की मांग
@AbhishekSay नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. पुलिस का ध्यान इस स्टंट की ओर खिंचने के लिए अभिषेक नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने बिहार पुलिस को टैग किया है. उसने बिहार पुलिस से ट्विटर की जरिए से एक सवाल भी पूछा है कि क्या सड़क पर ऐसे बाइक स्टंट करना सही है. क्या ऐसा करने के लिए कानून इजाजत देते है. इसी लड़की का एक और स्टंट वीडियो hunter_queen03 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने भी अपलोड किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं.
View this post on Instagram
रील बना कर शेयर करती है स्टंट का वीडियो
लवली साहनी नाम की लड़की बिहार की सड़कों पर स्टंट करके अपने ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन करती है. वह इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती है. वायरल हो रहे इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लड़की किसी वीडियो में हेलमेट पहन कर स्टंट करते दिख रही है तो किसी में बिना हेलमेट का स्टंट करते दिख रही है. लवली साहनी के इंस्टाग्राम पर ऐसे कई रील हैं जिसमें लड़की ऐसे ही स्टंट करते दिख रही है. एक रील में, लड़की और उसकी एक दोस्त बाइक को सड़क के बीच में रोक कर रील बनाते दिख रही है. वह अपनी बाइक को सड़क के बीचों-बीचों में खड़ा कर के बादशाह की सनक गाने पर डांस कर रहे थे. सोशल मीडिया पर लड़की के कई ऐसे वीडियो हैं, जिसमें वह खतरनाक स्टंट करते हुए दिखती है. सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Watch: 'लड़की खूबसूरत हो और लड़का कामयाब हो तो प्यार...', खान सर की छात्रों को नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

