Viral Video: पटना में हॉस्टल की छत पर इन दो लड़कियों का धांसू डांस, कैमरा ऑन कर वीडियो बनाने लगे लड़के
Viral Video: पटना एक हॉस्टल में दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है, जो छत पर भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थीं. वहीं, छात्र इस वीडियो को मोबाइल के कैमरे में कैद करने में बीजी दिखे.
![Viral Video: पटना में हॉस्टल की छत पर इन दो लड़कियों का धांसू डांस, कैमरा ऑन कर वीडियो बनाने लगे लड़के Patna girls viral video dance on hostel dancing on bhojpuri song patna viral video Viral Video: पटना में हॉस्टल की छत पर इन दो लड़कियों का धांसू डांस, कैमरा ऑन कर वीडियो बनाने लगे लड़के](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/55ed2ca2ba0f78a48e8004fdd46d0eb91674817100910208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patna Viral Video: पटना में समय-समय पर कॉलेज के लड़के लड़कियों का वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर हर तरह चर्चा है. दरअसल, पटना एक हॉस्टल में दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है, जो छत पर भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थीं. वहीं, छात्र इस वीडियो को मोबाइल के कैमरे में कैद करने में बीजी दिखे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में देखा सकता है कि दो लड़कियां भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं. वहीं, लड़के इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है. लड़कियों का डांस भी बेहद दमदार लग रहा है. इस वीडियो को पटना के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि पटना में कई स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए राज्य के कोने कोने से आते हैं. वे यहां सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. पटना में कई ऐसा इलाका है, जहां केवल स्टूडेंट्स रहते हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लड़कियां पैसा बर्बाद कर रही हैं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'शानदार डांस वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'देखकर मजा आ गया.' बता दें कि चंद घंटों में ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)