Patna Gold-Silver Rate Today 16 September: बिहार की राजधानी पटना के लोग अगर आज सोना-चांदी (Gold-Silver0 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फौरन सर्राफा बाजार चलें जाएं क्योंकि आज सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने पर 400 रुपये कम हो गए हैं जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने पर आज 450 रुपये टूटे हैं. चलिए यहां जान लेते हैं  प्रति ग्राम सोने के रेट.


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (16 सितंबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 583 रुपये

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 36  हजार 664 रुपये

  • पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 45 हजार 830 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 58 हजार 300 रुपये


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (16 सितंबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट - 4 हजार 998 रुपये

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 39 हजार 984 रुपये

  •  पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 49 हजार 980 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 99 हजार 800 रुपये


पटना में आज चांदी कितनी हुई सस्ती


पटना में चांदी के रेट भी आज कम हो गए हैं. आज 1 किलोग्राम चांदी पर पूरे 600 रुपये टूटे हैं. जिसके बाद 1 किलोग्राम चांदी का आज का भाव 56 हजार 400 रुपये हो गया है. वहीं कल पटना में 1 किलो चांदी 57 हजार रुपये की कीमत पर बेची जा रही थी.


ये भी पढ़ें


Patna Weather Forecast: पटना में आज भी होगी झमाझम बारिश, जानिए- मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए क्या दी है चेतावनी


Patna Petrol Diesel Prices: क्या पटना में आज फिर सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल ? फटाफट चेक करे नए रेट