Patna Gold-Silver Rate Today 22 September: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ. वहीं हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, 22 सितंबर गुरुवार को देश में सोने-चांदी की कीमत में बढ़त देखी जा रही है. इसी के साथ बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भी आज सोने (Gold) की कीमत कल के मुकाबले बढ़ गई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने पर 200  रुपये का इजाफा हुआ हैं जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने पर आज 240  रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं पटना में आज चांदी थोड़ी सस्ती हो गई है. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर यहां 200 रुपये टूटे हैं. अगर पटना के लोग आज सोना-चांदी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो पहले लेटेस्ट रेट्स पहले यहां चेक कर लें.


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (22 सितंबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 603 रुपये    

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 36  हजार 824 रुपये

  • पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 46 हजार 30 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 60 हजार 300 रुपये


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (22 सितंबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट - 5 हजार 23 रुपये

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 40 हजार 184 रुपये

  •  पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 50 हजार 230 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख 2 हजार 300 रुपये


पटना में आज चांदी हुई सस्ती
पटना में चांदी के रेट में आज बदलाव किया गया है.यानी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन पर चांदी के भाव कम हो गए हैं. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर 200 रुपये घटाए गए हैं जिसके बाद आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 57 हजार 200 रुपये हो गई है जबकि पटना में कल 1 किलो चांदी का भाव 57 हजार 400 रुपये था.


ये भी पढ़ें


Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज फिर सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है ताजा भाव?


Patna Richest district of Bihar: बिहार का सबसे अमीर जिला है पटना, जानिए- कितनी है प्रति व्यक्ति आय