Patna Gold-Silver Rate Today: पटना में आज चांदी के दाम फिर हुए कम, जानिए- सोने का क्या है ताजा भाव
Patna Gold-Silver Rate Today: बिहार की राजधानी पटना में आज सोने की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया लेकिन 1 किलोग्राम चांदी पर 400 रुपये की कटौती की गई है. लेटेस्ट रेट यहां चेक कर सकते हैं.
Patna Gold-Silver Rate Today 28 September: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ. वहीं हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 28 सितंबर, बुधवार को देश में सोने-चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है. इसी के साथ बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भी आज सोने (Gold ) के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक पटना में आज कल वाले रेट पर ही सोना मिल रहा है. हालांकि चांदी के रेट आज फिर कम हो गए हैं. आज पटना में 1 किलोग्राम चांदी पर 400 रुपये टूटे हैं. चलिए यहा जानते हैं सोने-चांदी का ताजा भाव क्या है.
पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (28 सितंबर 2022)
- पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 583 रुपये
- पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 36 हजार 664 रुपये
- पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 45 हजार 830 रुपये
- पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 58 हजार 300 रुपये
पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (28 सितंबर 2022)
- पटना में 1 ग्राम सोने का रेट - 5 हजार रुपये
- पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 40 हजार रुपये
- पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 50 हजार रुपये
- पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख रुपये
पटना में आज चांदी हुई सस्ती
पटना में आज फिर चांदी के रेट कम हो गए है.यानी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन पर चांदी खरीदना सस्ता हो गया हैं. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर 400 रुपये घटाए गए हैं जिसके बाद आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 55 हजार रुपये हो गई है जबकि पटना में कल 1 किलो चांदी का भाव 55 हजार 400 रुपये था.
ये भी पढ़ें