Patna Gold-Silver Rate Today 7 October: देश में हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन यानी 7 अक्टूबर शुक्रवार को सोने-चांदी के ताजा भाव जारी हो गए हैं. हालांकि आज देश के सर्राफा बाजार में सोने के रेट स्थिर हैं लेकिन चांदी के भाव बढ़ गए हैं. इसी के साथ बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भी आज सोने (Gold ) के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है. वहीं चांदी के रेट आज बढ़ गए हैं. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत भी स्थिर. हालांकि पटना में आज चांदी महंगी हो गई है. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर 100 रुपये बढ़ाए गए हैं. अगर पटना के लोग आज सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो ताजा रेट पहले यहां चेक कर लें.


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (7अक्टूबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 788 रुपये    

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 38  हजार 304 रुपये

  • पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 47 हजार 880 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 78 हजार 800 रुपये


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (7अक्टूबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट - 5 हजार 223 रुपये

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 41 हजार 784 रुपये

  •  पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 52 हजार 230 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख 22 हजार 300 रुपये


पटना में आज चांदी हुई महंगी
पटना में आज फिर चांदी के रेट बढ़ गए है.यानी हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन पर चांदी खरीदना महंगा हो गया हैं. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर 100 रुपये बढ़ाए गए हैं जिसके बाद आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 61 हजार 600 रुपये हो गई है जबकि पटना में कल 1 किलो चांदी का भाव 61 हजार 500 रुपये था.


ये भी पढ़ें
Patna Weather Forecast: पटना में आज कैसा रहेगा मौसम, क्या आज भी बरसेंगे बादल? जानिए- मौसम का ताजा अपडेट


Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज पेट्रोल-डीजल खरीदना हो गया सस्ता, जानिए-क्या है नई कीमत?