Patna Junction Viral Obscene video: पटना जंक्शन पर चले अश्लील वीडियो के मामले की होगी जांच, कोलकाता पहुंची GRP टीम
Patna: इस घटना के बाद दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने दत्ता कम्युनिकेशन का ठेका निरस्त करते हुए उसे काली सूची में डाल दिया. जांच की टीम दत्ता कम्युनिकेशंस के अधिकारियों से पूछताछ करेगी.
Patna Junction: पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के हैरान होने के तीन दिन बाद जब प्लेटफार्मों पर लगे टीवी स्क्रीन पर सामान्य विज्ञापनों के बजाय कथित तौर पर लगभग तीन मिनट तक अश्लील सामग्री चलायी गयी, तो जनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) की एक टीम बुधवार को पटना से कोलकाता गई.
जांच की टीम दत्ता कम्युनिकेशंस के अधिकारियों से पूछताछ करेगी, जिसे पटना रेलवे स्टेशन के टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन और जानकारी चलाने का काम सौंपा गया है. दत्ता कम्युनिकेशंस का कार्यालय और स्टूडियो कोलकाता में स्थित है. रविवार (19 मार्च) को हुई इस घटना के बाद दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने दत्ता कम्युनिकेशन का ठेका निरस्त करते हुए उसे काली सूची में डाल दिया. रेलवे अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ पटना में आईटी एक्ट के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की है. 19 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 10 पर दर्जनों एलईडी स्क्रीन पर अश्लील क्लिप लगभग तीन मिनट तक प्रसारित की गई, जिससे ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को अजीब और शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा.
दूसरी एजेंसी हायर की गइ है
जांच में स्पष्ट हो चुका है कि कोलकाता के मेसर्स दत्ता कम्युनिकेशन के स्टूडियो से अश्लील वीडियो प्रसारित हुआ था. पटना जंक्शन पर दूसरी एजेंसी हायर की गइ है. इस आधार पर दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ आरपीएफ और जीआरपी ने केस दर्ज किया और संबंधित एजेंसी के संचालक को तलब किया गया है. परंतु इस घटना के बाद एजेंसी के सारे कर्मचारी पटना जंक्शन स्थित कार्यालय में ताला बंद कर भाग गए हैं.
बीरेंद्र कुमार ने कही अहम बातें
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार के अनुसार, पटना जंक्शन के सभी 10 प्लेटफार्मों पर स्थापित टीवी स्क्रीन पर केवल विज्ञापन प्रसारित करने के लिए निजी फर्म को 2019 में पांच साल की अवधि के लिए अनुबंध दिया गया था. अनुबंध 2024 में समाप्त होना था. हालांकि, रेलवे ने अनुबंध समाप्त कर दिया है और इस घटना के बाद फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. उन्होंने कहा है कि दो अन्य एजेंसियों को जोड़ते हुए जिन्हें टीवी स्क्रीन पर पटना जंक्शन तक पहुंचने वाली ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में घोषणा करने के लिए अनुबंध दिया गया था. वे अपनी निर्धारित ड्यूटी पर लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Sahib: गुरु गोविंद सिंह की पांच चीजें पटना के इस गुरुद्वारे में हैं मौजूद, जानें- उनसे जुड़ी कुछ खास बातें