Khan Sir Motivational Speech: खान सर का नाम शायद ही कोई होगा, जो नहीं सुना होगा. खान सर पटना में बच्चों को पढ़ाते हैं. लोग उनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं. खान सर अपने ठेठ अंदाज में पढ़ाते हैं. सोशल मीडिया पर पटना वाले खान सर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक स्टेज शो के दौरान खान सर अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि स्टूडेंट का प्यार पाना ही सबसे बड़ी कमाई हैं. वह कहते हैं कि पैसों से स्टूडेंट का प्यार नहीं कमाया जाता है. खान सर आगे कहते हैं कि जिस दिन उनके इंस्टिट्यूट पर बम चला था, तब पुलिस बाद में आई थी और उनके छात्र जो आसा-पास रहते थे, वह सबसे पहले आए.
बता दें कि कुछ महीने पहले पटना वाले खान सर के कोचिंग सेंटर पर बम से हमला किया गया था. इस हमले का जिक्र करते हुए खान सर ने कहा कि कोचिंग के फिस से यानी पैसों से स्टूडेंट का प्यार नहीं खरीदा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब बच्चों को इस हमले का पता चला तो सभी बच्चे कोचिंग के पास आ गए. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद आस-पास की सभी कोचिंग बंद हो गई थी लेकिन मेरा इंस्टीट्यूट दूसरे दिन भी खुला था.
'मांझी बनकर पहाड़ तोड़ देते हैं'
वह अपनी बातों को रखते हुए आगे कहते हैं कि वह बिहार से आते हैं. जहां के बच्चों को डराया नहीं जाता है. वह कहते हैं कि बिहार के बच्चों का एक अलग ही स्वैग है. उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों का प्यार में दिल टूटता है तो वह मजनू नहीं बनता है बल्कि मांझी बनकर पहाड़ तोड़ देते है. खान सर आगे कहते हैं कि हमारे यहां युद्ध से पहले बुद्ध पढ़ा दिया जाता है. खान सर कहते हैं कि वह जिस जगह से आते हैं वहां के बच्चों को दबा कर डरा कर रास्ते से नहीं हटाया जाता है. हमारे यहां के बच्चे काफी समझदार होते हैं. वह अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खान सर का वीडियो
सोशल मीडिया पर पटना वाले खान सर का आए दिन वीडियो वायरल होता है. इस दौरान खान सर का एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को khansir.patna_ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. लोग खान सर के इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. लोग ताबातोड़ रिएक्शन दे रहे हैं.