Video: स्टेज पर चढ़कर साली ने जीजा को कर दिया ऐसा किस, देखती रह गई दुल्हन, वीडियो वायरल
Viral Wedding Video: सोशल मीडिया पर साली और जीजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साली ने सबके सामने जीजा को एक जोरदार पप्पी दे देती है. यह देख सभी हैरान हो जाते हैं.
![Video: स्टेज पर चढ़कर साली ने जीजा को कर दिया ऐसा किस, देखती रह गई दुल्हन, वीडियो वायरल Patna kissing Video jija saali kissing video on stage infront of dulhan video goes viral Video: स्टेज पर चढ़कर साली ने जीजा को कर दिया ऐसा किस, देखती रह गई दुल्हन, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/0f516e3205eebf3b840db924d0e46e9c1675269375499208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Wedding Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की बहन दूल्हे को किस कर रही है. इस दौरान सभी हैरान रह गए. शादी में अक्सर हंसी मजाक चलता ही रहता है. लोक शादी को खूब एन्जॉय करते हैं. कोरोना के कारण शादियों में लोगों की उपस्थिति काफी कम हो गई थी. बता दें कि शादी-ब्याह के मौके पर मस्ती-मजाक का माहौल रहता है. शादी में घरवालों के साथ ही मेहमान भी खूब मस्ती करते हैं. शादी में बहुत से लोग आते हैं और बहुत मस्ती करते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन शादी का वीडियो तेजी से वायरल होता है. इसी बीच शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनो कुर्सी पर बैठे हैं. उनके साथ दूल्हे की साली भी बैठी है. तभी अचानक साली दूल्हे को एक जोरदार पप्पी लेने लगती है. इस सीन को देखकर सभी हैरान हो गए. सभी ने शॉकिंग रिएक्शन दिया है. बता दें कि जीजा और साली का रिश्ता मजाक का होता है. साली अपने जीजा को परेशान करने के लिए उनसे मजाक करती रहती हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
साली ने सबके सामने जीजा के किया किस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साली अपने जीजा को अचानक सभी के सामने किस करने लगती है. इसको देख कर सभी दंग रह जाते हैं. उनके साथ बैठी एक छोटी सी बच्ची भी हैरान रह जीती है. दूल्हा शर्मा जाता है. साली ने अपने जीजा को बहुत ही जोरदार किस करती है, किस के दौरान दूल्हे का टोपी गिर जाता है. इसके बाद दूल्हा अपनी टोपी को शर्माते हुए ठीक करता है. जीजा-साली का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर हुआ किस का वीडियो तेजी से वायरल
शादी के वीडियो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने अभी तक देख चुके हैं. इस वीडियो को यूजर्स काफी तेजी से वायरल भी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला कुछ ही दिन पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. उस वीडियो में दूल्हे ने अपनी साली से एक अनोखा डिमांड कर दिया था. दूल्हे ने अपनी साली से पांच पप्पियां मांगा था. वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. उस वीडियो को भी काफी लोगों ने देखा था. साली के इस अंदाज को देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की डिमांड सुनकर दंग रह गए लोग, साली से मांग ली 5 पप्पी, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)