Patna LPG Price: पटनावासियों को त्योहारी सीजन में थोड़ी राहत मिली है. दरअसल तेल एवं गैस कंपनियों ने आज रसोई गैस की कीमत में संशोधन किया है. इसी के साथ अक्टूबर के पहले दिन पटना में एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं. नई कीमत 1 अक्टूबर, शनिवार यानी आज से ही लागू कर दी गई है. हालांकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने रसोई गैर की नई दरें शुक्रवार रात को जारी की थी.
पटना में क्या है एलपीजी सिलेंडर का नया रेट
नवरात्रि के त्योहार के बीच रसोई गैस सस्ती होने से उपभोक्ता काफी खुश है. बता दें कि पटना में रसोई गैस सिलेंडर 99 रुपये तक सस्ते हो गए हैं. यहां 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर 39.50 रुपये कम किए गए हैं जिसके बाद अब नई कीमत 2110.50 रुपये हो गई है. वहीं 47 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर पटना में 99 रुपये सस्ता हो गया है. जिसके बाद अब यह 5269.50 रुपये में मिलेगा.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1151.00 रुपये, पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये और 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये पर ज्यों की त्यों ही रखी गई है यानी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हर महीने की 1 तारीख को तय की जाती है गैस की कीमत
गौरतलब है कि हर महीने की एक तारीख को गैस कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडरों के दाम तय किए जाते हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल ज्यादातर होटलों, खाने-पीने की दुकानों या शादी-ब्याह में किया जाता है.
ये भी पढ़ें
Patna Petrol Diesel Prices: दशहरा से पहले पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल! नया रेट यहां करें चेक