Patna News: कई लोगों का सपना होता है कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे. बिहार राज्य के कई युवा भी विदेश में नौकरी पाने की लालसा रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूसरे देश जाने के लिए अन्य प्रमाणपत्रों की तरह मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी बेहद जरूरी होता है. बहरहाल बिहार राज्य के लोगों के लिए राहत की खबर आई है. दरअसल अब विदेश जाने के इच्छुक बिहार के लोगों को मेडिकल फिटनेस सर्टफिकेट बनवाने के लिए मुंबई या कोलकाता जैसे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही दलालों को पैसा देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. दरअसल अब अन्य राज्यों में जाने की मजबूरी खत्म करते हुए पटना में ये सुविधा शुरू की गई है
पटना की 8 लैब को फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए मिली मान्यता
बता दें कि विदेश मंत्रालय के पटना स्थित बिहार-झारखंड इमीग्रेट्स कार्यालय के सहयोग से अब पटना की आठ लैब की जांच रिपोर्ट को मान्यता दी गई है.अधिकारियों के मुताबिक अभी तक बिहार के लोगों को विदेश जाने के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट हेतु अन्य राज्यों में जाना पड़ता था. इस दौरान उन्हें वहां सप्ताह भर तक रूकना भी पड़ता था साथ ही एजेंटों को भी मुंह मांगा पैसा देने के लिए मजबूर होना पड़ता था. लेकिन अब से पटना की आठ लैब में ये सुविधा शुरू कर दी गई है.
पटना की किन लैब को फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए मिली मान्यता
बता दें कि पटना की आठ लैब को मान्यता दी गई है. इनमें ए मेडिकल सेंटर राजीवनगर, बलूसी मेडिकल सेंटर खेमनीचक, ओएमबीएस मेडिकल सेंटर इंडिया बुद्ध मार्ग, अलजजीरा मेडिकेयर इंडिया आशियाना-दीघा रोड, सारा डायगोन्सिटक सेंटर कंकड़बाग, ओमोहमद्दी हेल्थ केयर सिस्टम पीसी कॉलोनी, शिविर डायगोन्सिटक गोला रोड, यूनिवर्सल मेडिकेयर कुर्जी मोड़ व ए आत्मज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें